-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन दिशा पाटनी सिर्फ अपने स्टाइल और एक्शन से ही नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। जहां उनका नाम सबसे ज्यादा टाइगर श्रॉफ से जुड़ा, वहीं कम लोग जानते हैं कि दिशा का रिश्ता दो और हैंडसम एक्टर्स से भी जोड़ा जा चुका है। आइए डालते हैं एक नजर दिशा पाटनी की डेटिंग डायरी पर।
-
Image Source : Instagram
टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस का सबसे चर्चित रिश्ता था। दिशा और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी जबरदस्त रही है। दोनों को अक्सर साथ में लंच डेट्स, जिम सेशंस और छुट्टियों पर देखा गया। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनकी बॉन्डिंग साफ जाहिर करती थी कि कुछ तो खास है।
-
Image Source : Instagram
दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ की मां और बहन के भी काफी क्लोज थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन साल 2022 में इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं। दोनों ने कभी ब्रेकअप की वजह नहीं बताई, लेकिन कहा जाता है कि टाइगर श्रॉफ इस रिश्ते को जगजाहिर नहीं करना चाहते, यही वजह रही कि दिशा पाटनी ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया।
-
Image Source : Instagram
टाइगर से पहले दिशा पाटनी का नाम टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान से भी जुड़ चुका है। बताया जाता है कि दोनों कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में थे। दोनों की मुलाकात करियर के शुरुआती दिनों में हुई थी। दोनों एक साथ मॉडलिंग करते थे और इसी दौरान प्यार में पड़ गए थे। दोनों की कई कोजी तस्वीरें आज भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन एक वक्त के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
-
Image Source : Instagram
पार्थ, 'कसौटी ज़िंदगी की 2' से काफी पॉपुलर हुए और यंग ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और दोनों ने चुपचाप रास्ते अलग कर लिए। दोनों के अलग होने की कई वजहें सामने आईं। एक ओर कहा गया कि पार्थ समथान को लेकर दिशा पजेसिव थीं, वहीं दिशा की टीम की ओर से सफाई में कहा गया कि मामला इससे उलट था, यही वजह रही कि दिशा अलग हो गईं। एक ओर बात भी सामने आई कि विकास गुप्ता की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ, क्योंकि पार्थ का नाम विकास गुप्ता के साथ जुड़ा था।
-
Image Source : Instagram
हाल ही में दिशा पाटनी को एक विदेशी मॉडल और फिटनेस ट्रेनर अलेक्जेंडर के साथ कई बार स्पॉट किया गया है। जिम से लेकर कैफे में दोनों साथ नजर आया करते थे। दोनों अक्सर साथ में पार्टीज, इवेंट्स और फंक्शन्स में भी नजर आते थे। सोशल मीडिया पर भी दिशा और अलेक्जेंडर अपनी तस्वीरें पोस्ट करके, अपनी दोस्ती जगजाहिर करते दिखे। दिशा के बर्थडे को भी स्पेशल बनाने में अलेक्जेंडर ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
-
Image Source : Instagram
ये मामला ठीक टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद ही शुरू हुआ था। इस रिश्ते को भी दोनों ने कभी खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया। इसी बीच एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें लोगों का ध्यान अलेक्जेंडर के हाथ पर बने टैटू पर गया और इसमें लोगों को दिशा पाटनी का चेहरा देखने को मिला। वैसे बता दें कि अब लंबे वक्त से दोनों ही साथ नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।