Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. YRKKH: अरमान ने आत्महत्या करने की कोशिश, अभिरा पर छाए मुसीबत के बादल

YRKKH: अरमान ने आत्महत्या करने की कोशिश, अभिरा पर छाए मुसीबत के बादल

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Jan 10, 2026 01:58 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 01:58 pm IST
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, जो आपके होश उड़ा देगा। अरमान और अभिरा की जिंदगी में एक बार फिर दुखों की आंधी आने वाली है, जिसके बाद पोद्दार परिवार में भी हलचल मच जाती है। अरमान आत्महत्या करने की कोशिश करता है, जिसकी वजह से अभिरा की रातों की नींद उड़ जाती है। सोशल मीडिया पर नए प्रोमो का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान की परेशानियों का खुलासा हो गया है।
    Image Source : Screen grab from Starplus
    ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, जो आपके होश उड़ा देगा। अरमान और अभिरा की जिंदगी में एक बार फिर दुखों की आंधी आने वाली है, जिसके बाद पोद्दार परिवार में भी हलचल मच जाती है। अरमान आत्महत्या करने की कोशिश करता है, जिसकी वजह से अभिरा की रातों की नींद उड़ जाती है। सोशल मीडिया पर नए प्रोमो का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान की परेशानियों का खुलासा हो गया है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए एपिसोड़ की शुरुआत में अभिरा को अरमान के गलत फैसले पर पछतावा होता है। जब वह रोने लगती है तो एक छोटी लड़की कमरे में आती है और उसे बाद में पता चलता है कि वह दिवंगत अनीता की बेटी है। वह अभिरा को बताती है कि उसकी मां ने उसे एक चिट्ठी भेजी थी, जिसमें लिखा था कि अभिरा आगे चलकर वाणी की मां बनेगी। अभिरा बच्ची को गले लगाती है और उसे दिलासा देती है।
    Image Source : Screen grab from Starplus
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए एपिसोड़ की शुरुआत में अभिरा को अरमान के गलत फैसले पर पछतावा होता है। जब वह रोने लगती है तो एक छोटी लड़की कमरे में आती है और उसे बाद में पता चलता है कि वह दिवंगत अनीता की बेटी है। वह अभिरा को बताती है कि उसकी मां ने उसे एक चिट्ठी भेजी थी, जिसमें लिखा था कि अभिरा आगे चलकर वाणी की मां बनेगी। अभिरा बच्ची को गले लगाती है और उसे दिलासा देती है।
  • पोद्दार हाउस में सब लोग अभिरा को ढूंढ रहे होते हैं, जो रोते हुए आती है। वह मेहर को देख गुस्सा हो जाती है, उसे और उसके पिता को थप्पड़ मारती है। जब अभिरा मेहर पर गुस्सा करती है तो मेहर उसका गला दबाने लगती है। अरमान अपनी पत्नी को बचाने के लिए बीच में आता है, जिससे अभिरा यह खुलासा करती है कि मेहर ने वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड न जीतने पर अपने ड्राइवर को मार डाला था।
    Image Source : Screen grab from Starplus
    पोद्दार हाउस में सब लोग अभिरा को ढूंढ रहे होते हैं, जो रोते हुए आती है। वह मेहर को देख गुस्सा हो जाती है, उसे और उसके पिता को थप्पड़ मारती है। जब अभिरा मेहर पर गुस्सा करती है तो मेहर उसका गला दबाने लगती है। अरमान अपनी पत्नी को बचाने के लिए बीच में आता है, जिससे अभिरा यह खुलासा करती है कि मेहर ने वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड न जीतने पर अपने ड्राइवर को मार डाला था।
  • यह बात जानकर अरमान टूट जाता है। फिर उसे पता चलता है कि ड्राइवर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। अरमान खुद को दोषी मानता है और कांच के टुकड़े से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है।
    Image Source : Screen grab from Starplus
    यह बात जानकर अरमान टूट जाता है। फिर उसे पता चलता है कि ड्राइवर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। अरमान खुद को दोषी मानता है और कांच के टुकड़े से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है।
  • हालांकि, पता चलता है कि यह पूरा सीन अभिरा का सपना था। असल में अभिरा रोते हुए पोद्दार हाउस आती है और अरमान को पूरी सच्चाई नहीं बताती, क्योंकि उसे डर था कि वह इसे संभाल नहीं पाएगा। उसके साथ एक बच्ची भी थी और जब अरमान पूछता है तो अभिरा बताती है कि वह लड़की उसकी दोस्त की बेटी है, जो अभी हॉस्पिटल में है।
    Image Source : Screen grab from Starplus
    हालांकि, पता चलता है कि यह पूरा सीन अभिरा का सपना था। असल में अभिरा रोते हुए पोद्दार हाउस आती है और अरमान को पूरी सच्चाई नहीं बताती, क्योंकि उसे डर था कि वह इसे संभाल नहीं पाएगा। उसके साथ एक बच्ची भी थी और जब अरमान पूछता है तो अभिरा बताती है कि वह लड़की उसकी दोस्त की बेटी है, जो अभी हॉस्पिटल में है।
  • इस बीच, जब कियारा की बाली गिर जाती है तो सुरेखा उसे टोकती है, जिसे मनीषा सुन लेती है। बाद में मनीषा कुछ दिनों तक वहीं रहने की बात करती है, जिससे सुरेखा परेशान हो जाती है। इस दौरान घर में चारू को लेकर भी कई तरह के ड्रामे देखने को मिलते हैं।
    Image Source : Screen grab from Starplus
    इस बीच, जब कियारा की बाली गिर जाती है तो सुरेखा उसे टोकती है, जिसे मनीषा सुन लेती है। बाद में मनीषा कुछ दिनों तक वहीं रहने की बात करती है, जिससे सुरेखा परेशान हो जाती है। इस दौरान घर में चारू को लेकर भी कई तरह के ड्रामे देखने को मिलते हैं।
  • एपिसोड के आखिर में अभिरा, वाणी को मायरा की नई दोस्त के तौर पर मिलवाती है। कमरे में घुसते समय, मायरा का टेंट गिर जाता है, जिससे वह दुखी हो जाती है। हालांकि, अभिरा उसे दिलासा देती है और मायरा को वाणी को सहज महसूस कराने और अपनी भावनाएं शेयर करने के लिए कहती है।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    एपिसोड के आखिर में अभिरा, वाणी को मायरा की नई दोस्त के तौर पर मिलवाती है। कमरे में घुसते समय, मायरा का टेंट गिर जाता है, जिससे वह दुखी हो जाती है। हालांकि, अभिरा उसे दिलासा देती है और मायरा को वाणी को सहज महसूस कराने और अपनी भावनाएं शेयर करने के लिए कहती है।