Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. मुंबई में मुसीबत की नॉनस्टॉप बरसात! तस्वीरों में देखिए मायानगरी का हाल

मुंबई में मुसीबत की नॉनस्टॉप बरसात! तस्वीरों में देखिए मायानगरी का हाल

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 01, 2019 16:40 IST
  • मुंबई में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जमा हुआ पानी, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
    Image Source : pti

    मुंबई में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जमा हुआ पानी, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

  • कुर्ला रेलवे स्टेशन पर सुबह बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
    Image Source : india tv

    कुर्ला रेलवे स्टेशन पर सुबह बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।

  • ऐसी ही कुछ तस्वीरों सायन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलीं, जहां बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिस वजह से यहां भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
    Image Source : india tv

    ऐसी ही कुछ तस्वीरों सायन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलीं, जहां बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिस वजह से यहां भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।

  • भारी बारिश की वजह से सायन माटुंगा फ्लाईओवर पर पानी जमा हो गया। जलभराव की वजह से यहां ट्रैफिक थम गया।
    Image Source : india tv

    भारी बारिश की वजह से सायन माटुंगा फ्लाईओवर पर पानी जमा हो गया। जलभराव की वजह से यहां ट्रैफिक थम गया।

  • मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी या गंतव्य स्थान से पहले ही उनका परिचालन रोक दिया गया क्योंकि पश्चिमी लाइन की मरीन लाइन्स स्टेशन पर कार्य के लिए लगाया गया बांस का अस्थायी ढांचा तार के ऊपर गिर गया। (भाषा)
    Image Source : pti

    मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी या गंतव्य स्थान से पहले ही उनका परिचालन रोक दिया गया क्योंकि पश्चिमी लाइन की मरीन लाइन्स स्टेशन पर कार्य के लिए लगाया गया बांस का अस्थायी ढांचा तार के ऊपर गिर गया। (भाषा)

  • लोकल ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं, जिस वजह से लोग अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
    Image Source : pti

    लोकल ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं, जिस वजह से लोग अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।

  • सायन पनवेल हाईवे पर जलभराव की वजह से कई वाहन पानी में डूब गए।
    Image Source : india tv

    सायन पनवेल हाईवे पर जलभराव की वजह से कई वाहन पानी में डूब गए।

  • जलभराव की वजह से कई जगहों पर खुले मैनहोल जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसी ही एक मैनहोल के नजदीक बोर्ड लगता निगम कर्मचारी।
    Image Source : pti

    जलभराव की वजह से कई जगहों पर खुले मैनहोल जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसी ही एक मैनहोल के नजदीक बोर्ड लगता निगम कर्मचारी।

  • लगातार हो रही बारिश की वजह से दक्षिण मुंबई और बांद्रा-कुर्ला परिसर में वाहनों की रफ्तार कम रही। इस क्षेत्र में कई कॉर्पोरेट हाउस और निजी कंपनियों के कार्यालय हैं।  (भाषा)
    Image Source : pti

    लगातार हो रही बारिश की वजह से दक्षिण मुंबई और बांद्रा-कुर्ला परिसर में वाहनों की रफ्तार कम रही। इस क्षेत्र में कई कॉर्पोरेट हाउस और निजी कंपनियों के कार्यालय हैं।  (भाषा)