Friday, April 19, 2024
Advertisement
Good News

Good News: कश्मीर में CRPF की पहल, फुटबॉल के मैदान में उतरे लड़के-लड़कियां

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने वो पहल की है जिससे जम्मू-कश्मीर के नौजवानों का टैलेंट सबके सामने आ रहा है। सीआरपीएफ ने एक फुटबॉल कॉम्पिटिशन करवाया, जिसमें पूरे कश्मीर की सैकड़ों टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर की लड़कि

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 30, 2017 22:41 IST
kashmir crpf- India TV Hindi
kashmir crpf

श्रीनगर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने वो पहल की है जिससे जम्मू-कश्मीर के नौजवानों का टैलेंट सबके  सामने आ रहा है। सीआरपीएफ ने एक फुटबॉल कॉम्पिटिशन करवाया, जिसमें पूरे कश्मीर की सैकड़ों टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर की लड़कियां भी फुटबॉल के मैदान में दिखाई दी।

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और कोच अब्दुल मजीद ने कहा, ‘ये लड़किया फुटबॉल खेल रही है ये सबसे खुशी की बात है। आज मेरा दिल इतना बड़ा हो रहा है कि कहने की बात नहीं। क्योंकि लड़कियों का फुटबॉल खेलना कश्मीर में बहुत मुश्किल था।’

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नौजवानों में न टैलेंट की कमी है और न जज्बे की....बस उन्हें मौके चाहिए। CRPF ने कश्मीरी नौजवानों को मौका देने की एक शुरूआत की है। इसकी तारीफ होनी चाहिए और ऐसी कोशिशें और ज्यादा होनी चाहिए।

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Good News News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement