Friday, April 26, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 26, 2021 7:08 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Hindi Breaking News Live March 24

Auto Refresh
Refresh
  • 6:49 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    C-वोटर जनवरी से लेकर अब तक चार बार ओपिनियन पोल कर चुका है। एक-एक करके सभी पर नजर डालते हैं-

    पश्चिम बंगाल - 294 सीटें (स्रोत- C-वोटर ओपिनियन पोल, जनवरी)
    टीएमसी- 158 सीट (154-162 सीट)
    बीजेपी- 102 सीट (98-106 सीट)
    लेफ्ट+- 30 सीट ( 26-34 सीट)

    (स्रोत- C-वोटर ओपिनियन पोल, फरवरी)
    टीएमसी- 156 सीट (148-164 सीट)
    बीजेपी- 100 सीट (92-108 सीट)
    कांग्रेस+लेफ्ट- 35 सीट (31-39 सीट)

    (स्रोत- C-वोटर ओपिनियन पोल, मार्च का पहला)
    टीएमसी- 154 सीट
    बीजेपी- 107 सीट
    कांग्रेस+लेफ्ट- 33 सीट
    अन्य- 00 सीट

    (स्रोत- C-वोटर ओपिनियन पोल, ताजा)
    टीएमसी- 160 सीट
    बीजेपी- 112 सीट
    लेफ्ट+- 22 सीट
    अन्य- 00 सीट

  • 6:19 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पश्चिम बंगाल - 294 सीटें (स्रोत- CNX ओपिनियन पोल, 8 मार्च)
    टीएमसी-154-164 सीटें (159 सीट)
    बीजेपी- 102-112 सीटें (107 सीट)
    लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन- 22-30 सीटें (26 सीट)
    अन्य -1-3 सीटें  (2 सीट)

  • 6:17 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पश्चिम बंगाल - 294 सीटें (स्रोत- CNX ओपिनियन पोल, 15 फरवरी)
    टीएमसी- 146-156 सीटें (151 सीट)
    बीजेपी- 113-121 सीटें  (117 सीट)
    लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन- 20-28 सीटें (24 सीट)
    अन्य- 1-13 सीटें सीटें  ( 7 सीट)

  • 6:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पश्चिम बंगाल - 294 सीटें (स्रोत- CNX ओपिनियन पोल, 23 मार्च)
    बीजेपी- 135
    TMC - 141
    लेफ्ट+- 16

  • 6:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    CNX ने बंगाल में तीन ओपिनियन पोल किये हैं। एक 15 फरवरी को आया, दूसरा 8 मार्च को आया और तीसरा 23 मार्च को आया।

  • 5:23 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पश्चिम बंगाल- 294 सीटें (स्रोत- PEOPLES PULSE  )
    बीजेपी- 183
    तृणमूल- 95
    लेफ्ट+- 16

  • 5:01 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    PEOPLES PULSE ओपिनियन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में जीत सकती है BJP

    PEOPLES PULSE ओपिनियन पोल के परिणामों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जिन से जीत प्राप्त कर सकती है और तृणमूल कांग्रेस तिहाई का आंकड़ा भी पार करती नजर नहीं आ रही है

    पश्चिम बंगाल - 294 सीटें
    (( स्रोत- PEOPLES PULSE  ))
    बीजेपी - 183
    तृणमूल - 95
    लेफ्ट+  - 16

  • 4:57 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तर बंगाल की बात करते हैं। यहां दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में 28 सीटें हैं।

    उत्तर बंगाल- 28 सीटें (स्रोत- PEOPLES PULSE )
    बीजेपी- 24
    तृणमूल- 3
    लेफ्ट+- 1

  • 4:37 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    ग्रेटर मालदा में 49 सीटें हैं। मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में मुस्लिम आबादी 50% से ज़्यादा है। क्या यहां के मुसलमान वोटर ममता के साथ अब भी हैं? क्या वो चुनाव की दिशा पलट सकते हैं? नंबर देख लेते हैं-

    ग्रेटर मालदा- 49 सीटें (स्रोत- PEOPLES PULSE)
    बीजेपी- 14
    तृणमूल- 23
    लेफ्ट+- 12

  • 4:36 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मध्य बंगाल- 49 सीटें (स्रोत- PEOPLES PULSE)
    बीजेपी- 34
    तृणमूल- 14
    लेफ्ट+- 1

  • 4:33 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    साउथ बंगाल के बाद चलते हैं जंगल महल। यहां पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पश्चिमी मिदनापुर में 42 सीटें हैं। फर्स्ट और सेकेंड राउंड की सबसे तगड़ी लड़ाई इसी जंगल महल में चल रही है। नंदीग्राम का महासंग्राम यहीं हो रहा है। पूरा इलाका हिंदू बहुल है। इसीलिए जंगल महल में हिंदू-हिंदू मंदिर-मंदिर हो रहा है। जंगल महल में मुसलमान आबादी 10 से 12 प्रतिशत ही है। चुनाव के ऐलान के बाद नरेंद्र मोदी यहां 4 रैलियां कर चुके हैं- 18 मार्च को पुरुलिया, 20 मार्च को खड़गपुर, 21 मार्च को बांकुरा और 24 मार्च को कांथी में मोदी की रैली हो चुकी है। ममता बनर्जी भी यहां की हर सीट तक जा रही हैं। किसका कितना असर है? नंबर देखते हैं-

    जंगल महल– 42 सीटें (स्रोत- PEOPLES PULSE )
    बीजेपी- 35
    तृणमूल- 7
    लेफ्ट+- 0

  • 4:26 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    सबसे पहले चलते हैं साउथ बंगाल जहां सबसे अधिक 126 सीटें हैं। इसमें कोलकाता, हुगली, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर आते हैं। साउथ बंगाल को तृणमूल का गढ़ कहा जाता है। 2019 की मोदी लहर में भी ममता ने यह किला बचा लिया था। क्या 2021 में दीदी का यह किला महफूज है? 

    दक्षिण बंगाल – 126 सीटें (स्रोत- PEOPLES PULSE)
    बीजेपी- 76
    तृणमूल- 48
    लेफ्ट+- 2 

  • 2:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुम्बई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिलने उनके ज्ञानेश्वरी बंगले पहुचे।  कल देवेंद्र फडणवीस ने रश्मि शुक्ल के रिपोर्ट पर सरकार पर आरोप लगाने साथ ही मुम्बई में पुलिस अधिकारियों के कल हुए तबादलों के बाद सीपी को गृहमंत्री ने मिलने बुलाया।

  • 12:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए। विपक्ष के बहिष्कार के वावजूद वोटिंग कराकर उपाध्यक्ष चुना गया। महेश्वर हजारी के पक्ष में 124 वोट पड़े।

  • 11:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कुछ ही देर में शुरू होगी सुनवाई। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की बेंच करेगी सुनवाई।

  • 9:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: बीजेपी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे

  • 9:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र से गुजरात आने वाले तमाम यात्रियों के लिए RTPCR जरूरी। महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर होगी चेकिंग।

     

  • 7:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट में चार लोगों की मौत, 14 घायल

    पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को सुरक्षा बलों के कार्यालयों के बाहर सड़क के किनारे एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चमन कस्बे में लेवीस मुख्यालय के बाहर हुए इस हमले की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। चमन के सहायक पुलिस आयुक्त जकउल्लाह दुर्रानी ने कहा कि कम से काम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। 

  • 7:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित

    महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है। यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले वह पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement