Thursday, April 25, 2024
Advertisement

तेलंगाना में कोरोना के 3,052 नए मामले सामने आए, सात लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,052 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3.32 लाख के पार हो गई है तथा सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 13, 2021 11:07 IST
तेलंगाना में कोरोना के 3,052 नए मामले सामने आए, सात लोगों की मौत - India TV Hindi
Image Source : FILE तेलंगाना में कोरोना के 3,052 नए मामले सामने आए, सात लोगों की मौत 

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,052 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3.32 लाख के पार हो गई है तथा सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में मुहैया कराई गई 12 अप्रैल की शाम आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 406 नए मामले आए। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरी में 301 और निजामाबाद में 279 नए मामले सामने आए। संक्रमण के कुल मामले 3,32,581 हो गए हैं जबकि 778 और मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,06,678 हो गयी है। 

राज्य में वर्तमान में 24,131 लोगों का उपचार चल रहा है और सोमवार को 1.13 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.3 प्रतिशत है। 

तेलंगाना में लोगों को स्वस्थ होने की दर 92.21 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 89.5 प्रतिशत है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 12 अप्रैल तक 19.79 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी, जबकि 3.09 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। 

आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोविड-19 से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार की सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इनमें बताया गया कि संक्रमण के कारण और 879 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 1,71,058 हो गई।

कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 34वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,22,53,697 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है।

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement