Thursday, April 25, 2024
Advertisement

LIVE: लोकसभा में टीएमसी हाफ इस बार पूरी साफ, बंगाल की रैली में पीएम मोदी का बयान

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 18, 2021 22:55 IST
पुरुलिया में रैली को...- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE GRAB BJP पुरुलिया में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

 

लाइव टीवी

Latest India News

Hindi Breaking News Live March 18

Auto Refresh
Refresh
  • 9:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लगभग 4-5 महीने हो गए है TMC के कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया जा रहा है। ममता बनर्जी ने भावनात्मक रूप से नंदीग्राम में लड़ने का फैसला किया हैं। मुझे विश्वास है कि नंदीग्राम के लोग सही व्यक्ति को चुनेंगे: दिब्येंदु अधिकारी, TMC सांसद

  • 9:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज शाम 7 बजे तक पूरे देश भर में 3,89,20,259 कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। आज 17,83,303 वैक्सीन की डोज़ दी गई है: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 7:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मेरे लिए बड़ा दिन है। हमें मौका मिला है अयोध्या जाने का। वहां भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिला। मेरी मुख्यमंत्री के साथ अच्छी मुलाकात रही: अभिनेता अक्षय कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद

  • 7:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भाजपा आज कह रही है कि सचिन वाजे के पीछे शिवसेना खड़ी है। हम पूछना चाहते हैं कि 2004 में जब उनका निलंबन हुआ तो उस वक्त पूरी भाजपा सचिन वाजे के पीछे खड़ी थी। अधिकारी कोई भी हो अगर गलत करेगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी: नवाब मलिक, NCP

  • 7:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 राज्यसभा में पारित हुआ।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Khushbu

    भाजपा की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा, क्रिमिनल माफिया और भ्रष्टाचारी को कानून जेल के हवाले करके रहेगा। हमारे लिए जनता जनार्दन ही ईश्वर का रूप है, 130 करोड़ देशवासी ही हमारे परमात्मा हैं। उनकी सेवा के लिए हम जी जान से जुटे हैं: पीएम मोदी

  • 12:46 PM (IST) Posted by Khushbu

    हम डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांस्फर चलाते हैं और वे टीएमसी यानि ट्रांस्फर माइ कमिशन चलाते हैं इसलिए तो आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान निधी योजना लागू नहीं की। दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है, बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खातों आपका हक मिले आपको ही मिले इसकी गारंटी है। बंगाल में क्राइम है क्रिमनल हैं लेकिन जेल में नहीं, माफिया है, खुसपैठिए हैं लेकिन खुले घूम रहे हैं, सिंडिकेट है स्कैम है लेकिन कार्रवाई नहीं होती: पीएम मोदी

  • 12:38 PM (IST) Posted by Khushbu

    लाखों गरीबों को जो पक्के घर मिल रहे हैं उसमें भी टीएमसी के तोलाबाज हर कदम पर अडंगा लगाते हैं, केंद्र से गरीब के लिए सस्ता चावल भेजा जाता है उसको भी टीएमसी के तोलाबाज नहीं छोड़ते, बीते साल कोरोना के समय जब महीनों तक मुफ्त चावल और दाल का प्रबंध किया गया तो दीदी के तोलाबाजों ने उसमें भी घोटाला कर दिया। जब अंफन तूफान आया और बंगाल की जनता राज्य सरकार की ओर उम्मीद लगाए देख रही थी, तो दीदी ने क्या किया था, अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा कराइए, अगर नुकसान नहीं हुआ हो तो बी आपको सहायता राशि मिल सकती है लेकिन शर्त यही है कि पार्टी ऑफिस में पैसे जमा कराइए। ऐसी आपदा में टीएमसी की कटमनी चलती रही: पीएम मोदी

  • 12:38 PM (IST) Posted by Khushbu

    पश्चिम बंगाल तभी प्रगति कर सकता है जब विकास प्रक्रिया में सभी साझेदार एक साथ आ सके, लेकिन दीदी ने बंगाल के दलितों पिछड़ो आदिवासियों वनवासियों को कभी अपना साझीदार माना ही नहीं, बीते 10 सालों में कट कमिशन और तोलाबाजी कल्चर का सबसे बड़ा नुकसान बंगाल के गरीब, दलित, वंचित और आदीवासी को ही हुआ: पीएम मोदी

  • 12:38 PM (IST) Posted by Khushbu

    देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी है जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में रचा बसा है, इसलिए जब दीदी को चोट लगी तो हमें भी चिंता हुई, मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो: पीएम मोदी

  • 12:37 PM (IST) Posted by Khushbu

    बंगाल में घुसपैठ को हवा देने के पीछे भी तुष्टिकरण ही वजह है, देश को वंदे मातरम का पाठ पढ़ाने वाली इस पवित्र धरती पर दीदी के इस व्यव्हार की उम्मीद किसी को नहीं थी। इसलिए बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं। बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं, लोकसभा में टीएमसी हाफ इस बार पूरी साफ, बंगाल की रैली में पीएम मोदी का बयान: पीएम मोदी

  • 12:37 PM (IST) Posted by Khushbu

    बंगाल की जनता को याद है जब आपने देश की सेना पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया, जब पुलवामा हमला हुआ तो आप किसके साथ खड़ी थी, यह भी बंगाल के लोग भूले नहीं हैं। 2-3 दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने एक बहुत बड़ा फैसला सुनाया, यह फैसला बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़ा है। इस एनकाउंटर ने भारत में आतंकवाद और आतंकवाद के पीछे जो ताकते हैं उनके असली चेहरे को उजागर कर दिया है: पीएम मोदी

  • 12:29 PM (IST) Posted by Khushbu

    दीदी आप यह सबकुछ करते रहिए, हर तरह से खेलते रहिए लेकिन यह मत भूलिए कि बंगाल की जनता की याददाश्त बहुत तेज होती है। बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा फटकारा है। और पुलिस को कह रही थी पकड़ो। तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई बंगाल के लोगों को याद है: पीएम मोदी

     

  • 12:29 PM (IST) Posted by Khushbu

    दीदी को बंगाल के लोगों के हितों की रक्षा के अलावा खेल की पड़ी है लेकिन दीदी भूल गई हैं कि खुद बंगाल की जनता उनके विरोध में खड़ी है, 10 साल के विश्वासघात की सजा अब बंगाल के लोग इस चुनाव में उनको देकर रहेंगे। कोलकाता की रैली के बाद जो कुछ भी हो रहा है, वह आप भी देख रहे हैं और देश भी देख रहा है। 10 साल के तुष्टिकरण के बाद लोगों पर लाठियां डंडे चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली बदली सी दिख रही हैं। यह हृदय परिवर्तन नहीं बल्कि हारने का डर है। यह बंगाल की जनता की नाराजगी है जो दीदी से सबकुछ करवा रही है: पीएम मोदी

     

  • 12:29 PM (IST) Posted by Khushbu

    भाइयों बहनों आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है, इस बार बंगाल में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी, कटमनी वालों की पराजय होगी, टोलबाजों की पराजय होगी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के ही रह गए हैं। और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही है और इसलिए कह रही है खेला होबे, जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो जब बंगाल के विकास के लिए दिन रात एक करने का संकल्प हो तो दीदी खेला नहीं खेला जाता। इसलिए दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले चाकरी होबे, दीदी बोले खेला होबे बीजेपी बोले विकास होबे, दीदी बोले खेला होबे बीजेपी बोले शिक्षा होबे,... महिला का उत्थान होबे, ..... सोनार बांग्ला होबे, ..... अस्पताल होबे, .... स्कूल होबे: पीएम मोदी

     

  • 12:20 PM (IST) Posted by Khushbu

    मां माटी मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों पिछड़ों आदीवासियों वनवासियों के प्रति ममता होती तो वह ऐसा कभी नहीं करती। यहां तो दीदी कि निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है। जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है: पीएम मोदी

  • 12:19 PM (IST) Posted by Khushbu

    पुरुलिया और जंगलमहल के सामर्थ्य के साथ हमेशा अन्याय किया गया। मैं आपका दुख और तकलीफ दिल्ली में रहते हुए भी भली भांति समझता हूं, इसलिए इसे दूर करने का भरोसा मैं आपको दे रहा हूं। मैं जानता हूं कि किस तरह यहां के युवाओं का हक तुष्टिकरण के नाम पर आपसे छीनकर आपके अधिकार छीनकर किसी और को दे दिया गया। मैं जानता हूं, किस तरह ओबीसी समुदाय से आने वाले मेरे अन्य भाई बहनों के साथ यहां पर विश्वासघात किया गया है: पीएम मोदी

  • 12:19 PM (IST) Posted by Khushbu

    2 मई को जब भाजपा सरकार बनेगी तो पूरुलिया सहित इस क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि लोगों को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े। यहां कृषि आधारित उद्योगों को बल दिया जाएगा ताकि युवाओं को यहीं पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। दलित आदीवासी पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़  सकें इसके लिए अनेक कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के कलाकारों हस्तशिप्लियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा: पीएम मोदी

  • 12:18 PM (IST) Posted by Khushbu

    पुरुलिया भी ईस्ट कॉरिडोर से जुड़ेगा और यहां उद्योगों के लिए रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे। रेल के अलावा रोड कनेक्टिविटी को भी सशक्त किया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस साल के बजट में पश्चिम बंगाल में हाईवे का सिस्टम मजबूत करने के लिए हजारों करोड़ रुपए की विशेष व्यवस्था की गई है: पीएम मोदी

  • 12:18 PM (IST) Posted by Khushbu

    पुरुलिया सहित इस पूरे क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है इसके लिए यहां की कनेक्टिविटी को सुधारना बहुत जरूरी है, पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेल सेवा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इस समय पश्चिम बंगाल के अलग अलग हिस्सों में करीब 50 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति दे दी गई है। पूर्वी भारत के विकास को नई बुलंदी देने का सामर्थ्य रखने वाले ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर का एक सेक्शन शुरू भी हो चुका है। 2 मई के बाद यहां जब भाजपा सरकार बनेगी तो पश्चिम बंगाल में तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा: पीएम मोदी

  • 12:11 PM (IST) Posted by Khushbu

    इस क्षेत्र जैसा ही जलसंकट देश के अन्य क्षेत्रों में भी रहा है, जहां जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला वहां भाजपा सरकारों ने सैंकड़ों किलोमीटर लंबी पाइपलाइने बिछाई और हजारों तालाब बनाए, आज उन क्षेत्रों में पानी का संकट तेजी से दूर हो रहा है। पानी की उपलब्धता बढ़ी है तो आज वहां के किसान अलग-अलग तरह की फसलों को उगाने लगे हैं, अब यही काम बंगाल के उन सभी क्षेत्रों में भी किया जाएगा जहां पानी की दिक्कतें हैं: पीएम मोदी

  • 12:11 PM (IST) Posted by Khushbu

    आज मैं पुरुलिया के लोगों को पूरे जंगलमहल क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाने आया हूं, बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी इन दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी एक दिल्ली का इंजन और दूसरा बंगाल का इंजन, जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा: पीएम मोदी

  • 12:09 PM (IST) Posted by Khushbu

    टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को दिया है जल संकट से भरा जीवन। इन लोगों ने पुरुलिया को दिया है पलायन, गरीबों को दिया है भेदभाव भरा शासन, इन्होंने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है। ये लोग कैसे काम करते हैं इसका बहुत बड़ा उदाहरण है पुरुलिया पाइप्ड वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट, 8 साल हो गए यह अबतक अधूरा पड़ा है। साहेब बांध सरोवर की स्थिति भी आपके सामने है। यहां के किसानों को इसका जवाब कौन देगा दीदी: पीएम मोदी

  • 12:08 PM (IST) Posted by Khushbu

    पहले वामपंधियों की सरकार और फिर टीएमसी की सरकार ने उद्योग धंधे पनपने नहीं दिए, सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था वह भी नहीं हुआ। कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है उसे भी मैं समझता हूं। खेती किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही: पुरुलिया में बोले पीएम मोदी

  • 10:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना ने नागपुर में एक बार फिर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त। पिछले 24 घंटों में 3370 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही 16 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 15093 नमूनों की जांच की हुई है। नागपुर शहर में 2668 और ग्रामीण में 699 लोग पॉजिटिव निकले। एक ही दिन में इतने अधिक संक्रमित अब तक नागपुर में नहीं आए थे।

  • 8:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और असम के करीमगंज में जनसभा

  • 8:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़

  • 6:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प. बंगाल: बीजेपी सांसद के घर समेत 15 जगहों पर बम फेंके गए

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत कुल 15 जगहों पर देर रात बमबारी की घटना हुई है। बमबारी की इस  घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। बमबारी के दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement