Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2021 22:16 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।

आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Breaking News 20 March

Auto Refresh
Refresh
  • 8:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते हुए कोविड मामलों के मद्देनजर न्यू मार्केट एरिया में जाकर लोगों को मास्क बांटे।

  • 8:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कप्तान विराट कोहली (80*) और रोहित शर्मा (64) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ आख़िरी T20 मुक़ाबले में 224-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया।पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 224 रन बनाए। 5 मैचों की सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर है।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1380 नए COVID19 मामले, 571 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 2,74,405, कुल रिकवरी: 2,63,158, मृत्यु: 3903, सक्रिय मामले: 7344

  • 8:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब में पिछले 24 घंटों में 2587 नए COVID19 मामले, 1011 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 2,10,466, कुल रिकवरी: 1,87,198, मृत्यु: 6,280, सक्रिय मामले: 16,988

  • 8:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के COVID19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमारी मांग है कि सचिन वाझे और शिवसेना का संबंध बहुत नजदीक दिख रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी है। ये प्रकरण गंभीर है। मैं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने जा रहा हूं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होना ही चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

  • 6:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु में आज 1,243 नए कोविड-19 मामले, 634 डिस्चार्ज और 8 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 8,65,693, कुल डिस्चार्ज: 8,45,812, सक्रिय मामले: 7,291, मृत्यु: 12,590

  • 6:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 1,798 नए  COVID19 मामले, 1,030 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 9,68,487, कुल रिकवरी: 9,43,208, मृत्यु: 12,432, सक्रिय मामले: 12,828

  • 6:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मॉल, रेलवे स्टेशन, बस डिपो, बाजार, पर्यटन स्थल, सरकारी कार्यालयों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की सहमति के बिना रैंडम एंटीजन टेस्ट किए जाएं। यदि कोई व्यक्ति टेस्ट कराने से इनकार करता है, तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC)

  • 6:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राज्य विधि आयोग ने मुख्यमंत्री को जो रिपोर्ट सौंपी है, सरकार सभी  बिन्दुओं पर परीक्षण कर रही है। पहले भी माननीय न्यायालय ने कहा था कि जो भी अवैध धर्मस्थल हैं, उन्हें हटाया जाए। जो अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जाए: उत्तर प्रदेश सरकार में क़ानून मंत्री बृजेश पाठक

  • 6:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    छत्तीसगढ़: दांतेवाड़ा के जंगलों में डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए। दांतेवाड़ा एसपी ने बताया, "नकस्लियों द्वारा डीआरजी जवानों पर फायरिंग की गई। जिसके जवाब में फायरिंग की गई। जिसके बाद 2 इनामी नकस्लियों की डेड बॉडी बरामद की गई। हथियार भी बरामद किए गए हैं।"

  • 6:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में 2078 नए COVID19 मामले, 2211 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज़ की गई।

  • 6:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमने अभी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के बारे में नहीं सोचा है। हमने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल को सख़्ती से लागू कराया जाए। जहां भीड़ इकट्ठा होती है, वहां 3 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी जिसमें एक DC का, एक SP का और एक CMO का प्रतिनिधि होगा: हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: नागपुर में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,679 मामले सामने आए हैं। 1,594 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 1,89,466, कुल डिस्चार्ज: 1,57,249, सक्रिय मामले: 27,625, कुल मृत्यु: 4,592

  • 4:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि गैस सिलेंडर का दाम कम करेंगे। UPA के समय 400 रुपये का सिलेंडर मिलता था और NDA में यह 900 रुपये का मिलता है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर घर में गैस पहुंचा दिया। फायदा किसको हुआ? गरीब परिवारों को नहीं, 2-3 बड़े उद्योगपतियों को: राहुल गांधी, असम में

  • 4:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केन्द्र द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स के अलावा कोई भी पाबंदी कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू नहीं होगी। देश और दुनिया के श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में आ सकते हैं। आवश्यक टेंट लगेंगे, शौचालय बनेंगे और सभी महामंडलेश्वर को जगह व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी: उत्तराखंड CM

  • 4:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने करीब 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, "महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।" 

  • 2:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत, फ्रांस तीसरे अंतरिक्ष मिशन पर काम कर रहे हैं: इसरो अध्यक्ष

    इसरो अध्यक्ष के. सिवन ने कहा कि भारत और फ्रांस तीसरे संयुक्त उपग्रह मिशन पर काम कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग मानव अंतरिक्ष उड़ान समेत कई क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है। अंतरिक्ष विभाग के सचिव सिवन ने कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हाल में सुधार करके जो अवसर पैदा किए हैं, कई फ्रांसीसी कंपनियां उन अवसरों का इस्तेमाल करना चाहती हैं। उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार हेतु राष्ट्रीय परिषद (एनसीएसटीसी) और ‘विज्ञान प्रसार’ द्वारा आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में कहा, ‘‘फ्रांस अंतरिक्ष में भारत का सबसे बड़ा साझेदार है।’’ 

  • 2:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दत्तात्रेय होसबोले आरएसएस के ‘सरकार्यवाह’ चुने गए

    कर्नाटक में जन्मे दत्तात्रेय होसबोले शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘सरकार्यवाह’ चुने गए। अभी तक वह संघ के सह-सरकार्यवाह थे। चुनाव अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की दो दिवसीय वार्षिक बैठक में हुआ जो संघ की सर्वोच्च नीति निर्णायक इकाई है। बैठक यहां शुक्रवार को शुरू हुई। आरएसएस ने ट्वीट किया, ‘‘बेंगलुरू : आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने श्री दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह चुन लिया।’’ 

  • 12:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था। तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग: प्रधानमंत्री

  • 12:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल रात को 50-55 मिनट के लिए व्हॉट्स एप डाउन हो गया, फेसबुक डाउन हो गया, इंस्टाग्राम डाउन हो गया, लोग अधीर हो गए, चिंता में पड़ गए सबके मन में सवाल खड़े हो गए। 50-55 मिनट के लिए हुआ था लेकिन सबको हो रहा था क्या हो गया लेकिन भाईयों-बहनों दुनिया में तो 50-55 मिनट सोशल मीडिया की कुछ चीजें डाउन हो गईं, यहां बंगाल में तो 50-55 साल से विकास ही डाउन हो गया है, विश्वास ही डाउन हो गया है, सपने ही डाउन हो गए हैं, संकल्प ही डाउन हो गए हैं।"

  • 11:33 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    श्रीलंका में बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 30 से अधिक जख्मी

     मध्य श्रीलंका में शनिवार को एक यात्री बस खड्ड में गिर गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि कोलंबो से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में पासरा शहर के समीप बस एक खड्ड में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है बस इसी शहर के लिए रवाना हुई थी। पुलिस प्रवक्ता अजित रोहन ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में चालक बचा या नहीं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र के रत्नागिरी में केमिकल कंपनी में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के रत्नागिरी में केमिकल कंपनी में ब्लास्ट की खबर हैं। इस ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ, जिसके बाद भयंकर आग लग गई।

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहा, वायु गुणवत्ता खराब

    दिल्ली में शनिवार की सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। रविवार को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    24 घंटे में मिल 40,953 मरीज, अबतक 1,59,558 की मौत

    पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के करीब 41 हजार नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 40 हजार 953 नए कोरोना मामले सामने आए  हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर

  • 7:38 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अलीगढ़ में हत्या

    हमें कृष्णपाल द्वारा सूचना मिली कि उनके बेटे (14 वर्षीय) का शव नग्न अवस्था में बाग में पड़ा है। FIR दर्ज कर लिया गया है, उसके बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में कार्रवाई जारी है:सीओ,अलीगढ़

  • 7:37 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

    मध्य दिल्ली के नबी करीम क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवक को चार लोगों द्वारा कथित तौर पर पीटा गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित असजद, नबी करीम के प्रेम नगर का निवासी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

  • 7:36 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जम्मू में दो रोहिंग्या के खिलाफ ‘फर्जी’ पासपोर्ट के आरोप में मामला दर्ज

    जम्मू में दो रोहिंग्या के खिलाफ ‘फर्जी’ पासपोर्ट कथित तौर पर हासिल करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में रह रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और इसी दौरान दो रोहिंग्या के पास फर्जी पासपोर्ट होने का पता चला। उन्होंने बताया कि रहमान और गफूर नामक इन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement