Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

Coronavirus in India: जानिए कोरोना ने पिछले 7 दिनों में कितने मरीजों की ले ली जान, बेहद चौंकाने वाले हैं आंकड़े

पिछले सात दिनों में देश में कोरोना वायरस ने 6007 लोगों की जान ले ली है, जबकि करीब 4 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। 

Yashveer Singh Written by: Yashveer Singh @yashveer_ji
Published on: August 08, 2020 18:13 IST
How many people died from coronavirus in this week? । Coronavirus in India: जानिए कोरोना ने पिछले 7 - India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Coronavirus in India: जानिए कोरोना ने पिछले 7 दिनों में कितने मरीजों की ले ली जान, बेहद चौंकाने वाले हैं आंकड़े

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है। शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 61 हजार 537 नए मरीज मिले, जिसके बाद कोरोना के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंच गई। देश में अबतक कोरोना बीमारी की वजह से 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले सात दिनों में देश में कोरोना वायरस ने 6007 लोगों की जान ले ली है, जबकि करीब 4 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रविवार से शनिवार तक हर दिन कोरोना के कुल कितने मामले आए और कितने लोगों की मौत हो गई।

2 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण के 54 हजार 735 नए मरीज सामने आए जबकि 853 लोगों की मौत हो गई। इसके अगले दिन देश में कोरोना वायरस के 52 हजार 972 नए मरीज मिले और 771 लोगों की मौत हो गई। 4 अगस्त को देश में कोरोना के 50 हजार 50 नए मरीज मिले जबकि 803 लोगों की मौत हो गई।

इसी तरह 5 अगस्त को देश में कोरोना संक्रमण के 52 हजार 509 नए मरीज मिले जबकि 857 लोगों की मौत हो गई। इसके अगले दिन यानि 6 अगस्त को कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ, गुरुवार को देशभर में 56,282 नए मरीज मिले जबकि 904 लोगों की मौत हो गई। 7 अगस्त शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 62 हजार 538 लोगों की मौत हो गई, जबकि 886 लोगों की मौत हो गई।

तारीख नए कोरोना मरीज मौत का आंकड़ा
2 अगस्त 54,735 853
3 अगस्त 52,972 771
4 अगस्त 52,050 803
5 अगस्त 52,509 857
6 अगस्त 56,282  904
7 अगस्त 62,538  886
8 अगस्त 61,537 933

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement