Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Railways शुरू कर रही है कई और स्पेशल ट्रेनें, देखिए- पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

सोमवार को उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई नई स्पेशन ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान (New Special Trains announced) किया है। उत्तर रेलवे ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 18, 2021 20:48 IST
Railways शुरू कर रही है कई और स्पेशल ट्रेनें, देखिए- पूरी लिस्ट और टाइम टेबल- India TV Hindi
Railways शुरू कर रही है कई और स्पेशल ट्रेनें, देखिए- पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

नई दिल्ली: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन किया जा रहा है। कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं और कई नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की प्लानिंग हैं। ऐसे में सोमवार को उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी नई स्पेशन ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान (New Special Trains announced) किया है। उत्तर रेलवे ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उत्तर रेलवे ने बताया कि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और पहले से चलती आ रही एक ट्रेन को सप्ताह में चार दिन की जगह पर अब हर रोज चलाया जाएगा।

नई स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग (New Special Trains Schedule)

09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 2 दिन)

  • ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर (सप्ताह में 2 दिन) स्पेशल रेलगाड़ी 21.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को पोरबंदर से शाम 07.40  बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 06.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर (सप्ताह में 2 दिन) स्पेशल रेलगाड़ी 24.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 03.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
  • मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, अम्बरी रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं0, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली जं0, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बागाह, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया तथा महसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

05114/05113 छपरा कचेरी-गोमती नगर स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक) 

  • ट्रेन संख्या 05114 छपरा कचेरी-गोमती नगर (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी 27.01.2021 से अग्रिम सूचना तक छपरा कचेरी से शाम 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.35 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05113 गोमती नगर-छपरा कचेरी (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी 28.01.2021 से अग्रिम सूचना तक गोमती नगर से रात 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.40 बजे छपरा कचेरी पहुंचेगी।
  • मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मरहोरा, मसरक, दिगवाह दुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, धूदही, पडरौना, रामकोला (05114 का एक तरफा ठहराव), कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा तथा बाराबंकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09731/09732 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक)

  • ट्रेन संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से 31.01.2021 तक जयपुर से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.45 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से 31.01.2021 तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 08.20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गांधीनगर जयपुर, गेटोर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 

04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली जं0-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक)

  • 04727/04728 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से तिलक ब्रिज के स्थान पर दिल्ली जं0 से यात्रा प्रारम्भ/समाप्त करेगी। ट्रेन संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली जं0 (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से श्रीगंगानगर से रात 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04728 दिल्ली जं0-श्रीगंगानगर (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से दिल्ली जं0 से सांय 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
  • इस रेलगाड़ी (04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली जं0-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी) के ठहराव दिल्ली जं0 तक यथावत (यानि जो श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी के ठहराव थे) हैं।

02195/02196 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक)

  • ट्रेन संख्या 02195 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन महाकौशल (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी 21.01.2021 से जबलपुर से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02196 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल (दैनिक) स्पेशल रेलगाड़ी 22.01.2021 से हज़रत निज़ामुद्दीन से दोपहर 02.33 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
  • मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा जं0, कोसी कलां, बल्लभगढ़ तथा फ़रीदाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

01221/01222 सीएसटी मुम्बई-हज़रत निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई राजधानी स्पेशल

  • 01221/01222 सीएसटी मुम्बई-हज़रत निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई राजधानी स्पेशल अब प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन अभी तक सप्ताह में 4 दिन चला करती थी। लेकिन, उत्तर रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 01221/01222 सीएसटी मुम्बई-हज़रत निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई राजधानी स्पेशल सप्ताह में 4 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी। 
  • इसकी प्रतिदिन की सेवा 19.01.2021 से सीएसटी मुम्बई से तथा दिनांक 20.01.2021 से हज़रत निजामुद्दीन से उपलब्ध होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement