Friday, March 29, 2024
Advertisement

कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च, जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च की।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 26, 2020 14:25 IST
पीएम मोदी ने कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की, जानिए भाषण की बड़ी बातें- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER पीएम मोदी ने कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की, जानिए भाषण की बड़ी बातें

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च कर दी है। इससे यहां की जनता को स्वास्थ्य बीमा का सीधा लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जहां डीडीसी चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता का आभार व्यक्त किया वहीं आयुष्मान भारत योजना की खूबियां भी गिनाई और विपक्ष पर हमला भी बोला। 

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें। 

  1. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं, District Development Council के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है, मैं चुनावों के हर Phase में देख रहा था कि कैसे इतनी सर्दी के बावजूद, कोरोना के बावजूद, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बूथ पर पहुंच रहे थे: पीएम मोदी
  2. जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई। जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा: पीएम मोदी
  3. आज से जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत स्कीम- अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है।और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख, मुझे भी बहुत खुशी हो रही है: पीएम मोदी
  4. आज जम्मू कश्मीर आयुष्मान भारत- सेहत स्कीम शुरु की गई है। इस स्कीम  5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा तो जीवन में कितनी बड़ी सहूलियत आएगी। अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था। सेहत योजना के बाद यही लाभ सभी 21 लाख परिवारों को मिलेगा: पीएम मोदी
  5. इस स्कीम का एक और लाभ होगा जिसका जिक्र बार-बार किया जाना जरूरी है। आपका इलाज सिर्फ जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेंगा। बल्कि देश में इस योजना के तहत जो हज़ारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी: पीएम मोदी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement