Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कर्नाटक में कोरोना के 5000 से ज्यादा केस मिले, 32 मरीजों की मौत

कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5000 से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 32 लोगों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 05, 2021 21:45 IST
कर्नाटक में कोरोना के 5000 से ज्यादा केस मिले, 32 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI कर्नाटक में कोरोना के 5000 से ज्यादा केस मिले, 32 मरीजों की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5000 से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। सोमवार को 1,856 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी भी दी गयी। राज्य में 5,279 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 3728 नये मरीज तो बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं। 

विभाग के मुताबिक, नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,20,434 हो गए जबकि अबतक 12,657 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी। राज्य में अबतक 9,65,275 मरीजों ने महामारी को मात दी है। 

विभाग ने कहा कि 42,483 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 345 आईसीयू में भर्ती हैं। राज्य में सोमवार को 97,829 जांच की गईं, जबकि अब तक कुल 2,19,87,431 जांच हो चुकी हैं।

देश में सर्वाधिक 1,03,558 नए केस मिले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद से पिछले साल 17 सितम्बर को एक दिन में सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आए थे। 

कोविड-19 के एक दिन में सामने आने वाले नए मामले पिछले साल 76 दिन में 20 हजार से सर्वाधिक 97,894 नए मामलों तक पहुंचे थे और इस बार केवल 25 दिन (10 मार्च से चार अप्रैल) के भीतर ही अब तक के सर्वाधिक एक लाख के पार चले गए। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से 478 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई। 

देश में लगातार 26 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,41,830 हो गई, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.80 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 478 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 222, पंजाब के 51, छत्तीसगढ़ के 36, उत्तर प्रदेश के 31, कर्नाटक के 15, गुजरात तथा तमिलनाडु के 14-14, मध्य प्रदेश के 11 और हिमाचल प्रदेश तथा केरल के 10-10 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,65,101 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 55,878, तमिलनाडु के 12,778, कर्नाटक के 12,625, दिल्ली के 11,081, पश्चिम बंगाल के 10,344, उत्तर प्रदेश के 8,881, आंध्र प्रदेश के 7,239 और पंजाब के 7,083 लोग थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement