Friday, April 19, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 08, 2020 8:00 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट- India TV Hindi
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Hindi Breaking News August 7

Auto Refresh
Refresh
  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दक्षिणी प्यूर्टो रिको में बृहस्पतिवार देर रात 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप हल्की गहराई और उसी क्षेत्र में आया जहां पिछले साल दिसंबर से भूकंप आने का सिलसिला जारी है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक यह भूकंप 12 किलोमीटर की गहराई में दक्षिणी नगर गुयानिला में आया। शुरुआत में भूकंप के झटके 5.1 तीव्रता के बताए गए थे। नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है हालांकि प्यूर्टो रिको के निवासियों को झटके के कारण अपने बिस्तर हिलते हुए महसूस हुए।

     

  • 11:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति सिर्फ सर्कुलर जारी करके, नोटिफाई करके इम्प्लिमेंट नहीं होगी। इसके लिए मन बनाना होगा, आप सभी को दृढ़ इच्छाशक्ति दिखानी होगी। भारत के वर्तमान और भविष्य को बनाने के लिए आपके लिए ये कार्य एक महायज्ञ की तरह है: पीएम मोदी 

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नेशनल एजुकेशन पॉलिसी- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमल में लाने के लिए हम सभी को एकसाथ संकल्पबद्ध होकर काम करना है। यहां से Universities, Colleges, School education boards, अलग-अलग States, अलग-अलग Stakeholders के साथ संवाद और समन्वय का नया दौर शुरु होने वाला है: पीएम मोदी

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एक प्रयास ये भी है कि भारत का जो टेलेंट है, वो भारत में ही रहकर आने वाली पीढ़ियों का विकास करे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में teacher training पर बहुत जोर है, वो अपनी skills लगातार अपडेट करते रहें, इस पर बहुत जोर है: पीएम मोदी

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिक्षा व्यवस्था में बदलाव, देश को अच्छे students, अच्छे प्रोफेशनल्स और उत्तम नागरिक देने का बहुत बड़ा माध्यम आप सभी Teachers ही हैं, प्रोफेसर्स ही हैं। इसलिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-राष्ट्रीय शिक्षा नीति में dignity of teachers का भी विशेष ध्यान रखा गया है: पीएम मोदी

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Good-Quality Education का रास्ता इन दोनों मतों के बीच में है। जो संस्थान Quality education के लिए ज्यादा काम करे, उसको ज्यादा Freedom से Reward किया जाना चाहिए। इससे Quality को Encouragement मिलेगा और सबको Grow करने के लिए Incentive भी मिलेगा: पीएम मोदी

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जब Institutions और Infrastructure में भी ये Reforms, Reflect होंगे, तभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अधिक प्रभावी और त्वरित गति से Implement किया जा सकेगा: पीएम मोदी

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वर्चुअल लैब जैसे कॉन्सेप्ट ऐसे लाखों साथियों तक बेहतर शिक्षा के सपने को ले जाने वाला है, जो पहले ऐसे Subjects पढ़ ही नहीं पाते थे जिसमें Lab Experiment जरूरी हो: पीएम मोदी

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अब टेक्नोलॉजी ने हमें बहुत तेजी से, बहुत अच्छी तरह से, बहुत कम खर्च में, समाज के आखिरी छोर पर खड़े Student तक पहुंचने का माध्यम दिया है। हमें इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना है: पीएम मोदी

  • 11:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    21वीं सदी के भारत से पूरी दुनिया को बहुत अपेक्षाएं हैं। भारत का सामर्थ्य है कि कि वो टैलेंट और टेक्नॉलॉजी का समाधान पूरी दुनिया को दे सकता है हमारी इस जिम्मेदारी को भी हमारी एजुकेशन पॉलिसी अड्रेस करती है: पीएम मोदी

  • 11:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जब गांवों में जाएंगे, किसान को, श्रमिकों को, मजदूरों को काम करते देखेंगे, तभी तो उनके बारे में जान पाएंगे, उन्हें समझ पाएंगे, उनके श्रम का सम्मान करना सीख पाएंगे। इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्टूडेंड एजुकेशन और डिग्निटी ऑफ लेबर पर बहुत काम किया गया है: पीएम मोदी

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हायर एजुकेशन को स्ट्रीम्स से मुक्त करने, मल्टिपल एंट्री और एग्जिट, क्रेडिट बैंक के पीछे यही सोच है। हम उस एरा की तरफ बढ़ रहे हैं जहां कोई व्यक्ति जीवन भर किसी एक प्रोफेशन में ही नहीं टिका रहेगा। इसके लिए उसे निरंतर खुद को रि-स्किल और अप-स्किल करते रहना होगा: नरेंद्र मोदी

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हर विद्यार्थी को ये अवसर मिलना ही चाहिए कि वो अपने पैशन को फॉलो करे। वो अपनी सुविधा और ज़रूरत के हिसाब से किसी डिग्री या कोर्स को फॉलो कर सके और अगर उसका मन करे तो वो छोड़ भी सके: पीएम मोदी

  • 11:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अब कोशिश ये है कि बच्चों को सीखने के लिए Inquiry-based, Discovery-based, Discussion based, और analysis based तरीकों पर जोर दिया जाए।इससे बच्चों में सीखने की ललक बढ़ेगी और उनके क्लास में उनका Participation भी बढ़ेगा: पीएम मोदी

  • 11:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अभी तक जो हमारी शिक्षा व्यवस्था है, उसमें 'What to Think' पर फोकस रहा है। जबकि इस शिक्षा नीति में 'How to think' पर बल दिया जा रहा है। ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि आज जिस दौर में हम हैं, वहां Information और Content की कोई कमी नहीं है: पीएम मोदी

  • 11:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस बात में कोई विवाद नहीं है कि बच्चों के घर की बोली और स्कूल में पढ़ाई की भाषा एक ही होने से बच्चों के सीखने की गति बेहतर होती है। ये एक बहुत बड़ी वजह है जिसकी वजह से जहां तक संभव हो, 5वीं क्लास तक बच्चों को उनकी मातृभाषा में ही पढ़ाने पर सहमति दी गई हैः पीएम मोदी

  • 11:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत को ताकतवर बनाने के लिए, विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए, भारत के नागरिकों को और सशक्त करने के लिए एजुकेशन पॉलिसी में खास जोर दिया गया है। भारत के छात्र नर्सरी में हो या फिर कॉलेज में साइंटिफिक तरीके से पढ़ेगा। तेजी से बढ़ती हुई जरूरतों के हिसाब से पढ़ेगा, तो राष्ट्र निर्माण ने भूमिका निभा पाएगा: पीएम मोदी

  • 11:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हर देश अपनी शिक्षा व्यस्था में अपने देश के संस्कारों को जोड़ते हुए आगे बढ़ता है। भारत की नैशनल एजुकेशन पॉलिसी का आधार भी यही सोच है। शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत की बुनियाद तैयार करेगी। युवाओं को जिस तरह के एजुकेशन की जरूरत है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इन बातों पर विशेष फोकस है: पीएम मोदी

  • 11:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोग सालों से चले आ रहे एजुकेशन सिस्टम में बदलाव चाहते थे, नई शिक्षा नीति में ये सब शामिल हैं। कुछ लोगों के मन में सवाल है कि इतने बड़े रिफॉर्म को जमीन पर कैसे उतारा जाएगा। इसमें पूरे देश की भूमिका अहम रहेगी। जहां तक पॉलिटिकल विल की जरूरत है, मैं पूरी तरह आपके साथ हूं: पीएम मोदी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे एजुकेशन सिस्टम में बड़े बदलाव नहीं हुए थे। परिणाम यह हुआ कि हमारे समाज में क्यूरोसिटी और इमेजिनेशन की वैल्यू को प्रमोट करने के बजाय भेड़चाल को ही प्रोत्साहन मिलने लगी। कभी डॉक्टर, कभी वकील, कभी इंजिनियर बनाने की होड़ लगी। इंट्रेस्ट, एबिलिटिटी और डिमांड की मैपिंग के बिना इस होड़ से छात्रों को बाहर निकालना जरूरी था: पीएम मोदी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज देशभर में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है।अलग-अलग क्षेत्र के लोग, अलग-अलग विचारधाराओं के लोग, अपने व्यूज दे रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रिव्यू कर रहे हैं। ये एक हेल्दी डिबेट है, ये जितनी ज्यादा होगी, उतना ही लाभ देश की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगाः पीएम मोदी

  • 11:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हर देश अपनी शिक्षा व्यवस्था को अपनी नेशनल वैल्यूज के साथ जोड़ते हुए, अपने नेशनल गोल्स के अनुसार रिफॉर्म करते हुए चलता है। मकसद ये होता है कि देश का एजुकेशन सिस्टम, अपनी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को फ्यूचर रेडी रखें, फ्यूचर रेडी करें: पीएम मोदी

  • 11:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद देश के किसी भी क्षेत्र से, किसी भी वर्ग से ये बात नहीं उठी कि इसमें किसी तरह का बायस है, या किसी एक ओर झुकी हुई है: पीएम मोदी

  • 11:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति के बारे में देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को लाखों सुझावों के बाद मंजूरी मिली है।

  • 8:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को चार और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 359 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8623 हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के तीन मरीजों की मृत्यु एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि एक अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। प्रदेश में महामारी के चलते अब तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

  • 7:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    योगगुरु स्वामी रामदेव बता रहे हैं किडनी की दिक्कतों से आयुर्वेदिक तरीकों और योगासन से कैसे निपटा जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement