Friday, March 29, 2024
Advertisement

ग्रेटर-नोएडा में प्रधानमंत्री: आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि ये पुराना वाला भारत नहीं है

प्रधानमंत्री आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित जनसभा में कहा कि आप लोग जब मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं तो कई लोगों की नींदें हराम हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा से लूट, ऑथोरिटी, जमीनों के खेल और घोटाले की खबरें आती थी। आज यहां से विकास, परियोजनाओं और रोजगार की खबरें आती है। आज नोएडा मेक इन इंडिया का हब बन गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 09, 2019 14:13 IST
PM Modi- India TV Hindi
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित जनसभा में पाकिस्‍तान और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और इस साल फरवरी में एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि ये पुराना वाला भारत नहीं है। भारत की कार्रवाई के बाद अब वो बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। सबसे पहले पाकिस्तान ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है। लेकिन हमारे देश में ऐसे सिरफिरे लोग हैं, जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं ये बालाकोट कहां है और वहां क्या क्या हुआ। 

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि आप लोग जब मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं तो कई लोगों की नींदें हराम हो जाती है। उन्‍होंने कहा कि पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा से लूट, ऑथोरिटी, जमीनों के खेल और घोटाले की खबरें आती थी। आज यहां से विकास, परियोजनाओं और रोजगार की खबरें आती है। आज नोएडा मेक इन इंडिया का हब बन गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी के बीच 6.6 किमी. लंबे सेक्‍शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही यूपी के खुर्जा और बिहार के बक्‍सर में पावर प्‍लांट का शिलान्‍यास किया। 

ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री के भाषण की झलकियां 

  • भारत कभी नहीं भूल सकता कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने आतंकी हमला किया था।
  • उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे। पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ।
  • सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और इस साल फरवरी में एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि ये पुराना वाला भारत नहीं है। भारत की कार्रवाई के बाद अब वो बुरी तरह बौखलाए हुए हैं
  • देश के सुरक्षाबल, हमारे वीर जवान अपना काम कर रहे हैं लेकिन इस समय देश के नागरिक के तौर पर हमें भी सतर्क रहना है, अपना दायित्व निभाना है। हर उस ताकत को जवाब देना है, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने का सपना देख रहे हैं, जो भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं
  • याद करिए, साल 2011 में मुंबई में फिर आतंकी हमला हुआ। ओपेरा हाउस, जावेरी बाजार, दादर में बम फटे। फिर उसी साल, 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने भी बम फटा। इसी तरह साल 2013 में हैदराबाद के भीड़ भरे बाजार में बम धमाका हुआ
  • क्या ऐसे देश की सुरक्षा होती है, क्या देश के दुश्मन के साथ ऐसी नरमी दिखनी चाहिए? यही वजह थी कि मुंबई हमले के बाद भी देश में लगातार आतंकी हमले होते रहे। याद करिए, साल 2010 में पुणे में एक बेकरी में बम धमाका हुआ, उसी साल वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर बम धमाका हुआ
  • जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है ।
  • यहां की कनेक्टिविटी को और सुधारने के लिए ही ज़ेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है
  • आज मैं नोएडा में आप सभी के जीवन को आसान बनाने वाली परियोजनाएं समर्पित करने तो आया ही हूं, साथ ही पश्चिम यूपी और बिहार को रोशन करने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी थोड़ी देर पहले शिलान्यास किया गया है
  • नोएडा में आप मोदी मोदी कर रहे है और वहाँ कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है ।
  • नोएडा ग्रेटर नोएडा की पहचान लूट, ऑथोरिटी, जमीनों के खेल और घोटाले की खबरें आती थी । आज विकास , परियोजनाओं और रोजगार से है । 
  • जिस कोयले के आवंटन में करोड़ों का घोटाला हुआ था ,हमने उसके आवंटन में पारदर्शी व्यवस्था दी।
  • मैं छोटे सपने देखता नहीं और छोटे काम करता नहीं..एक दुनिया,एक सूरज ,एक ग्रिड का सपना देखता हूं।
  • 1950 से 2014 तक पैंसठ वर्ष में ढाई लाख मेगावाट की क्षमता विकसित हुई और जबसे आपने मुझे बैठाया है ,पिछले पांच साल में एक लाख मेगावाट से अधिक की क्षमता विकसित किया है।
  • अब सोचिए,पुराने थके लोगों से देश चलता तो कहां जाता..लेकिन नया भारत नई रफ्तार से बढ़ रहा।
  • पनकी में मैंने देखा कि बिजली की मशीनों का हाल कांग्रेस जैसा था,वो भी हांफ रही थी ।

  • नतीजा ये था कि जो बिजली वहां बन भी रही थी, उसकी कीमत आ रही थी 10 रुपए प्रति यूनिट

  • पावर सेक्टर का वो दौर था जब टीवी पर एक दो दिन कोयला बचने और पावर ग्रिड फेल होने की खबरें चलती थीं।

  • मेरे आने से पहले एलईडी बल्ब की कीमत बहुत ज्यादा होती थी, 300-350 रुपये का बल्ब होता था लेकिन मेरे आने के बाद 100-50 रुपये का हो गया। सभी दलालों को बिचौलियों को खत्म कर दिया गया

  • अगर आपने 2014 में मेरी सरकार न बनाई होती तो आज भी 2.5 करोड़ परिवार अंधेरे में जीने को मजबूत होते रहते

  • खुर्जा के पावर प्लांट से यूपी के साथ राजस्थान हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड को बिजली मिलेगी

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement