Monday, April 29, 2024
Advertisement

Exclusive Interview: राम रहीम पर राधे मां ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

राधे मां ने साध्वी बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंडिया टीवी के संवाददाता राजीव सिंह के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राम रहीम मामले पर पहली बार कुछ कहा...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 06, 2017 14:27 IST
Radhe Maa- India TV Hindi
Radhe Maa

नई दिल्ली: राधे मां ने साध्वी बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंडिया टीवी के संवाददाता राजीव सिंह के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राम रहीम मामले पर पहली बार कुछ कहा। राम रहीम पर सीधे-सीधे बात करने से बचने की कोशिश करती रहीं राधे मां ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं किसी बाबा की गारंटी नहीं ले सकती। उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको जानती हूं, अपनी गारंटी लेती हूं।

राधे मां ने कहा, ‘मैं अपनी तरफ से किसी को दुख नहीं देना चाहती। मैं किसी को भी दुख नहीं देती। मुझसे मिलने वाले सभी लोग अपनी बड़ाई बताते हैं, कोई खुद को डॉक्टर कहता है, तो कोई बिजनसमैन। कोई खुद को भगवान का भक्त नहीं कहता। पहले मैंने सबको प्यार किया, अब किसी को प्यार नहीं करती, सिवाय शिव भगवान के।’ राम रहीम पर बात करते हुए राधे मां ने कहा, ‘मैं स्पिरिचुअल बिंग है। ईश्वर की लीला है, जो ईश्वर करेगा, सही करेगा। मैं अपने आपको जानती हूं कि मैं प्योर हूं, अपनी गारंटी लेती हूं।’

इससे पहले राधे मां एक बार फिर विवादों में आ गई थीं। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह दिल्ली के एक थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही थीं, जबकि थाने के SHO और पूरा स्टॉफ राधे मां के सामने हाथ जोड़कर खड़ा था। तस्वीर दुर्गा अष्टमी के दिन दिल्ली के विवेक विहार थाने की थी, जहां राधे मां पहुंची तो SHO संजय शर्मा ने ना सिर्फ उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया बल्कि थाने का पूरा स्टॉफ राधे मां की चरण वंदना में जुट गया था।

घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने SHO संजय शर्मा को पहले लाइन हाजिर किया और फिर उसे सस्पेंड भी कर दिया। SHO के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई जिनमें ASI ब्रज भूषण, राधे किशन, हेड कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल हितेश और रविंद्र शामिल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement