Monday, April 29, 2024
Advertisement

EXCLUSIVE: राधे मां का बिंदास इंटरव्यू, बोली मैं चुप नहीं बैठूंगी

अखाड़ा परिषद के फर्जी बाबाओं की लिस्ट में नाम, बिजनेस चलाने और चोरी करने के आरोप समेत राधे मां ने कई सवालों के जवाब दिए। राधे मां ने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: October 23, 2017 10:23 IST
radhe-maa- India TV Hindi
radhe-maa

नई दिल्ली: विवादों में घिरी रहने वाली राधे मां ने अब तक का सबसे बिंदास इंटरव्यू इंडिया टीवी को दिया है। राधे मां ने इस EXCLUSIVE इंटरव्यू में हर सवाल के जवाब दिये। नाच गाने से लेकर छोटे कपड़ों तक पर सफाई दी। राधे मां ने कहा कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है और नाच गाना उनको भगवान के करीब लेकर जाता है। राधे मां ने पहली बार अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में भी बताया और साथ ही इसका भी खुलासा किया कि आखिर किसने उनके साथ गद्दारी की। ये भी पढ़ें: ‘I Love You बोलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाती थी राधे मां’

अखाड़ा परिषद के फर्जी बाबाओं की लिस्ट में नाम, बिजनेस चलाने और चोरी करने के आरोप समेत राधे मां ने कई सवालों के जवाब दिए। राधे मां ने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है।

राधे मां ने कहा, 'मैं फक्कड़ हूं लेकिन दुनिया के खातिर अपनी लाइफस्टाइल नहीं छोड़ सकती हूं।' मैंने हमेशा लोगों का भला करने का सोचा है। राधे मां का कहना है कि 17 साल की उम्र में उनकी शादी हुई थी और 4 साल बाद उनके पति दो बच्चों और उन्हें छोड़कर विदेश चल गए। ऐसे वक्त में उन्होंने गलत रास्ते पर जाने के बजाय भगवान की शरण में जाना उचित समझा और फिर भक्ति में लीन हो गईं। खुद को दुर्गा का अवतार नहीं मानती हैं राधे मां, लेकिन अपने आप को स्पेशल जरूर मानती हैं।

राधे मां का बिंदास इंटरव्यू

  • 'मेरी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है'
  • 'मेरा कोई गुप्त कमरा या अलग गुफा नहीं है'
  • 'बेड रूम में छोटे कपड़े पहनने में क्या गलत है?'
  • 'जब कोई अपना ही धोखा दे तो कोई क्या करे?'
  • 'मीडिया ट्रायल ने ले ली पिता जी की जान'
  • 'मुझे गोद में उठाकर भक्तों को सुकून मिलता है'
  • 'मां की मौत के बाद टूट चुकी थी मैं'
  • 'जिंदगी के सदमों ने मुझे भगवान के करीब पहुंचा दिया'
  • 'भगवा पहनने से अगर भगवान मिलते, तो सबको मिल जाते'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement