Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: November 21, 2022 23:53 IST
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 21 November

Auto Refresh
Refresh
  • 11:46 PM (IST) Posted by Shilpa

    दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़

    दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर के दोहा में फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व करने बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shilpa

    पुणे-बेंगलुरु हादसा मामले में आरोपी गिरफ्तार

    पुणे-बेंगलुरु हाईवे हादसा: आरोपी ट्रक चालक मनीराम यादव और उसके सहायक ललित यादव, जो फरार थे, को आईपीसी की धारा 279, 337, 338 और 427 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में कम से कम 24 वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि 6 लोग घायल हो गए: पुणे पुलिस

     

  • 11:15 PM (IST) Posted by Shilpa

    लाभार्थियों के घर पहुंचे सीएम

    त्रिपुरा में राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा सोनमुरा में सरकार की योजना का सत्यापन करने के दौरान लाभार्थियों के घर पहुंचे।

     

  • 11:14 PM (IST) Posted by Shilpa

    कतर में आवश्यक खाद्यान्न पर बोले धनखड़

    लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लिया कि देश में 80 करोड़ से अधिक लोगों को आवश्यक खाद्यान्न दिया जाएगा। यह योजना 1 अप्रैल 2020 को शुरू हुई और अभी भी चल रही है: कतर में दोहा की अपनी यात्रा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

     

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shilpa

    इराक और सीरिया में ग्राउंड ऑपरेशन करेगा तुर्की

    तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने संकेत दिया है कि वह हवाई हमलों से परे जाएंगे। वह उत्तरी इराक और सीरिया में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करेंगे।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    भाजपा ने 11 उम्मीदवारों को निष्कासित किया

    दिल्ली भाजपा ने 11 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

     

  • 10:17 PM (IST) Posted by Shilpa

    पीएम मोदी ने टोकायव को बधाई दी

    कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव को मेरी हार्दिक बधाई। मैं हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखना चाहता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shilpa

    कोलंबिया में विमान हादसा हुआ

    एएफपी ने मेयर के हवाले से बताया कि कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

     

  • 9:55 PM (IST) Posted by Shilpa

    ट्रक चालक ने दिया बयान

    जदुआ में हमने 40 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से एक स्टॉप पर देसी शराब पी थी। दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा: ट्रक चालक लालू कुमार, वैशाली, बिहार

     

  • 9:37 PM (IST) Posted by Shilpa

    धर्मांतरण मामेृले में मुकदमा पंजीकृत किया गया

    थाना सुभाषनगर में कुछ संगठनों द्वारा आपत्ति की गई की एक व्यक्ति लोगों का धर्मांतरण करा रहा है। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हमने 2 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है: अखिलेश चौरसिया, SSP, बरेली, उत्तर प्रदेश

  • 9:17 PM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी मुख्यालय में एमसीडी चुनाव की बैठक हुई

    दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में एमसीडी चुनाव की बैठक की। उन्होंने कहा, "हमें आपके आर्शीवाद से दिल्ली की बेईमान, भ्रष्ट, कुशासित सरकार को उखाड़ फेंकना हैं। मुझे विश्वास है कि बीजेपी को आपका आर्शीवाद मिलेगा।"

  • 9:14 PM (IST) Posted by Shilpa

    डिंपल यादव ने किया डोर टू डोर कैंपेन

    उत्तर प्रदेश: मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा नेता डिंपल यादव ने डोर टू डोर कैंपेन किया। उन्होंने कहा, "करहल की जनता हमेशा से समाजवादियों के साथ रही है। ये समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां से इतना बहुमत मिलेगा कि मैं समझती हूं कि नेता जी को इसी क्षेत्र से सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी।"

  • 8:50 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    दिल्ली एअरपोर्ट से 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    दिल्ली एअरपोर्ट से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इस बदमाश पर 5 लाख रूपए का इनाम रखा गया था।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    भारतीय सेना ने श्री गंगानगर में 'शत्रु नाश' अभ्यास किया

  • 8:30 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    मोदीजी के कारण 20 साल से गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ: सीएम योगी

    यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के पोरबंदर गए। यहां उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदीजी के सीएम बनने से पहले गुजरात में दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था लेकिन पिछले 20 वर्षों में गुजरात में कोई दंगा नहीं,कर्फ्यू नहीं,आतंकी वारदात नहीं।, किसी प्रकार की सुरक्षा में सेंध नहीं लगी। 

  • 8:01 PM (IST) Posted by Shilpa

    इंडोनेशिया में भूकंप से 56 लोगों की मौत

    इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को भूकंप आने से कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Shilpa

    सड़क हादसे की होगी जांच

    बिहार के पटना में एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने वैशाली सड़क दुर्घटना पर कहा, घटना में मौके पर 8 की मौत हो गई और 4 घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम हो गया है। घायल आरोपी चालक का इलाज कराके गिरफ्तार किया गया। चालक नशे में था या ट्रक में कोई समस्या थी, इसकी हम जांच करेंगे।

     

  • 7:48 PM (IST) Posted by Shilpa

    पटरी से उतरी मालगाड़ी- पीआर रेलवे

    दिल्ली में पीआर रेलवे योगेश बवेजा ने कहा, आज सुबह करीब 6:45 बजे एक माल गाड़ी ओडिशा के कोरेई स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हुई है और 4 लोग घायल हैं। रेल मंत्री ने मुआवजे का एलान किया है। मृतकों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल को 1 लाख और घायलों को 25,000 रुपए दिए जाएंगे।

     

  • 7:47 PM (IST) Posted by Shilpa

    ट्रेनों के रूट में परिवर्तन- पीआर रेलवे

    दिल्ली में पीआर रेलवे योगेश बवेजा ने कहा, रेल ट्रैफिक बाधित है। कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं।

     

  • 7:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    दिल्ली के लिए रवाना हुए उपराष्ट्रपति

     कतर: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोहा से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

     

  • 6:56 PM (IST) Posted by Shilpa

    पश्चिम बंगाल में गैस रिसाव

    पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में एक कोल्ड ड्रिंक संयंत्र में गैस रिसाव हुआ।

     

  • 6:53 PM (IST) Posted by Shilpa

    चंद्रमा पर पहुंचा नासा का कैप्सूल

    नासा का ओरियन कैप्सूल चंद्रमा तक पहुंच गया है: एपी की रिपोर्ट

  • 6:53 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस ने तीन और लोगों के बयान दर्ज किए

    श्रद्धा वालकर केस मामले में आज दिल्ली पुलिस ने और तीन लोगों के स्टेटमेंट दर्ज किए। सबसे पहले ओज़ोन अस्पताल के डॉक्टर शिवप्रसाद शिन्दे का। दूसरा पूनम बिड़लान नाम की महिला का और तीसरा नायेगांव वाले मकान मालिक का। चार दिन के दरमियान दिल्ली पुलिस ने कुल 14 लोगो के बयान दर्ज किए है। पांचवे दिन यानी मंगलवार के दिन भी दिल्ली पुलिस की जांच जारी रहेंगी। सोमवार के दिन दिल्ली पुलिस की टीम पांच सितारा होटल भी पहुंची थी जहां पर आफताब काम किया करता था।

  • 6:44 PM (IST) Posted by Shilpa

    G20 देशों का नेतृत्व करेगा भारत- योगी

    गुजरात के खेड़ा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दुनिया के 20 बड़े देशों को G20 के नाम से संबोधित किया जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अगले एक वर्ष तक उन G20 देशों का नेतृत्व करेगा। 

     

  • 6:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा- योगी

    जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्ष तक शासन किया, उसको पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना PM के नेतृत्व में देश के वित्तीय प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण है। भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए: UP CM योगी आदित्यनाथ, छोटा उदयपुर,गुजरात

  • 6:13 PM (IST) Posted by Shilpa

    चौकीदारों को पकड़ कर अंदर किया- राहुल

    भाजपा के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया। जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ: राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 

     

  • 6:12 PM (IST) Posted by Shilpa

    मोरबी हादसा राजनैतिक मुद्दा नहीं- राहुल

    मोरबी हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई है। ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है। सवाल ये उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई FIR नहीं हुई: राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 

  • 5:53 PM (IST) Posted by Shilpa

    पुलिस ने याचिका दायर की

     श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने आफताब पर पॉलीग्राफ की अनुमति के लिए याचिका दायर की।

     

  • 5:38 PM (IST) Posted by Shilpa

    माता-पिता ने की थी हत्या

    18 तारीख को हमें एक लाल सूटकेस में एक लड़की का शव मिला, जिसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर निवासी के रूप में हुई। युवती की हत्या उसके माता-पिता ने ही 17 तारीख को घर में गोली मारकर कर दी थी। माता-पिता को गिरफ़्तार कर लिया गया है: मार्तंड प्रकाश सिंह, SP सिटी, मथुरा

  • 5:38 PM (IST) Posted by Shilpa

    लड़की का फोन बरामद

    हत्या में उपयोग गाड़ी, खोखा कारतूस और लड़की का फोन बरामद हुआ है। हत्या का कारण माता-पिता की मर्जी के बिना एक लड़के से शादी करना है। लड़की ने 1 साल पहले आर्य समाज मंदिर में छत्रपाल नामक लड़के से शादी कर ली थी, इस कारण इनके बीच मतभेद होते थे: मार्तंड प्रकाश सिंह, SP सिटी, मथुरा

  • 5:20 PM (IST) Posted by Shilpa

    महिलाओं पर अत्याचार होते हैं- गहलोत

    मैं इस केस पर कुछ नहीं बोलना चाहता लेकिन ऐसी घटनाएं देश के अंदर होती रहती हैं। महिलाओं पर अत्याचार होते हैं। समाज को राजनीति को अलग करके आगे आना पड़ेगा, तब जाकर ये रुकेगी: श्रद्धा हत्याकांड पर राजस्थान CM अशोक गहलोत

  • 5:18 PM (IST) Posted by Shilpa

    जहरीली गैस से 7 छात्र बेहोश

    बिहार: मधुबनी में आज कोयला डिपो में कोयले के जलने से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सरकारी स्कूल के 7 छात्र बेहोश हो गए। सदर अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है।

  • 5:14 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    लुधियाना की एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

  • 4:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    उपराष्ट्रपति ने दोहा में वाद्य यंत्र बजाया

    कतर में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दोहा में वाद्य यंत्र बजाया। यहां फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है।

     

  • 3:44 PM (IST) Posted by Shilpa

    बीमा का पैसा नहीं मिलता- राहुल

    किसानों को सही दाम नहीं मिलता। बीमा का पैसा नहीं मिलता। कर्जा नहीं माफ होता। युवा बेरोजगार हैं। उनके सपने टूटते जा रहे हैं। कोई इंजीनियर बनना चाहता है, पढ़ाई की, माता पिता ने पैसे डाले, आज मजदूरी कर रहा है।

     

  • 3:42 PM (IST) Posted by Shilpa

    भारत जोड़ो यात्रा में दुख भी होता है- राहुल

    भारत जोड़ो यात्रा में आपका संस्कार है। आपका इतिहास है। यात्रा में खुशी हो रही है, मगर दुख भी है। आप पूछोगे दुख किस बात का। भारत जुड़ रहा है, नफरत नहीं है, हिंसा नहीं है, तो दुख किस बात का। भाईयों और बहनों दुख किसानों से बात करके होता है। किसानों से बात करके होता है।  आदिवासियों से मिलकर होता है। 

     

  • 3:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    महात्मा गांधी ने भारत जोड़ने का काम किया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को जोड़ने का काम महात्मा गांधी ने किया था, जो गुजराती थे। इस यात्रा में भी आपकी सोच है।

     

  • 2:02 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राजस्थान के उदयपुर में एक ही परिवार से मिलीं 6 लाशें

    राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा इलाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए हैं। ASP कुंदन कांवरिया ने कहा, "एक घर से ही शव बरामद किए गए हैं, दंपत्ति के 4 बच्चे हैं। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि पारिवारिक विवाद का मामला हो सकता है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।"

     

  • 1:02 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरि ने ली पद की शपथ

    उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा क्षेत्र गोला लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरि को आज विधानभवन के राजर्षि  पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में सदस्यता की शपथ दिलाई।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस को जबड़े का हिस्सा मिला

    श्रद्धा हत्याकांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो पुलिस को एक जबड़े का हिस्सा मिला है। उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। ये जबड़े का हिस्सा श्रद्धा का हो सकता है। पुलिस लगातार सुबूतों की तलाश में जुटी है।

    रिपोर्ट- अभय पराशर

  • 12:26 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट का मुख्य आरोपी शारिक के घर से मिला बम का सामान

    पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट केस का मुख्य आरोपी शारिक है और शारिक खुद इस ब्लास्ट में 45 फीसदी झुलसा है और उसका इलाज किया जा रहा है। बम बनाने की सारी सामग्री शारिक के मैसूरु स्तिथ घर से मिली है। एक नकली आधार कार्ड के जरिए वो मैसुरू में किराए के घर में रह रहा था, कल शाम को पुलिस ने इस घर में सर्च ऑपरेशन किया था।

     

  • 11:19 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    स्टिंग ऑपरेश में पुनीत गोयल और दिनेश श्रौफ भी हैं- पात्रा

    संबित पात्रा ने कहा कि आप पार्टी की कार्यकर्ता बिंदु श्रीराम वार्ड नंबर-54 से टिकट की मांग कर रही थीं। इस स्टिंग में पुनीत गोयल हैं, जो गोपाल राय के NGO के इंचार्ज भी हैं। संबित पात्रा ने दावा किया कि आप के नेता दिनेश श्रौफ, आर आर पठानिया भी इस स्टिंग में हैं।

     

  • 11:17 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    AAP के दफ़्तर से ही निकल रहे स्टिंग विडियो- पात्रा

    आप पार्टी की कार्यकर्ता बिंदु श्री राम नाम कि महिला बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ रहीं। इस दौरान संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक हेल्पलाइन जारी की थी और लोगों से कहा था कि कोई रिश्वत मांगे तो उसका स्टिंग विडियो उस हेल्पलाइन पर भेजें। लेकिन अब आप पार्टी के दफ़्तर से ही ऐसे स्टिंग विडियो निकल कर रहे हैं।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    AAP पर बीजेपी ने जारी किया एक और स्टिंग ऑपरेशन, केजरीवाल के कई नेता शामिल

    AAP के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी ने आज एक और स्टिगं जारी किया है। इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन के चार किरदार हैं। स्टिंग ऑपरेशन में 110 सीटों की बुकिंग होने की बात।

  • 10:56 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिंदु श्रीराम के टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे गए- बीजेपी का आरोप

    AAP के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बिंदु श्रीराम के टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे गए हैं। वार्ड नंबर-54 सीट के बदले ये पैसे मांगे गए हैं। पात्रा ने कहा कि इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन के चार किरदार हैं।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का बड़ा खुलासा, एक और स्टिंग करेंगे जारी

    आज भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक और बड़ा खुलासा किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा एक और नया स्टिंग ऑपरेशन जारी कर रहे हैं। इस दौरान पात्रा ने AAP के कई नेताओं के नाम लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। 

  • 10:12 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट: आरोपी फादर मुलर अस्पताल में भर्ती, परिवार मिलने पहुंचा

    मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट: मामले में आरोपी शारिक को मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शारिक का परिवार मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल पहुंचा जहां उसे भर्ती कराया गया है।

     

  • 9:38 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला

    गुजरात चुनाव से पहले अरुण गोयल भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए हैं। सोमवार से उन्होंने पदभार संभाल लिया है।

  • 9:09 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल बदमाशों की मौत

    यूपी के वाराणसी में आज तड़के रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हई। वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में ये एनकाउंटर हुआ था। शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रखी थी। मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाशों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। दोनों के शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। 

     

    रिपोर्ट- अश्विनी

  • 8:55 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ओडिशा: कोरई स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, 2 की मौत

    ओडिशा में ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज तड़के एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 की मौत हो गई। दोनों रेल लाइनें अवरुद्ध हो गईं, स्टेशन बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है। राहत दल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

     

  • 8:39 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    फुटबॉल फिक्सिंग मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच की दर्ज

    फुटबॉल फिक्सिंग मामले में CBI ने प्राथमिक जांच दर्ज की। सीबीआई ने हाल ही में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) मुख्यालय का दौरा किया और फुटबॉल में मैच फिक्सिंग के संबंध में क्लबों और उनके निवेश के बारे में अधिक जानकारी मांगी: सूत्र

  • 8:05 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    वैशाली सड़क हादसा को लेकर सीएम नीतीश ने जाताया दुख

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के तहत बिना देरी किए परिवार के सदस्यों को अनुग्रह अनुदान देने के साथ सभी घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए। 

  • 7:31 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आज बहुत खराब श्रेणी में है दिल्ली की हवा, AQI पहुंचा 320

    दिल्ली में वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 320 (बहुत खराब श्रेणी में) है।

  • 7:16 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बंगाल में एक ट्रक से पकड़े गए अवैध रूप से लाए जा रहे 155 मवेशी

    STF की एक टीम ने पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से लाए जा रहे मवेशियों के संबंध में जाजपुर ज़िले में पुलिस के साथ छापेमारी की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 155 मवेशी, एक ट्रक और 34,500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। ओडिशा के DIG STF ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement