Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Shilpa Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: November 24, 2022 23:58 IST
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 24 November

Auto Refresh
Refresh
  • 11:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    8 लोगों ने कोर्ट का स्टे- SDM

    इमारत खाली ना करने के कारण आज कार्रवाई की जा रही है। 8 लोगों ने कोर्ट का स्टे दिखाया है इसलिए उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है और एक परिवार के पास स्टे नहीं है, उसपर कार्रवाई हो रही है। महाकाल मंदिर के आगे बड़ा गणपती मंदिर से लगी हुई 9 इमारते धर्मस्य विभाग की जमीन में आती हैं। तहसीलदार न्यायालय द्वारा इस मामले पर सुनवाई की गई और उसके बाद निर्णय दिया गया कि 3 दिन में स्थान को खाली करें- कल्याणी पांडे, SDM, उज्जैन, मध्य प्रदेश

     

  • 11:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब को महरौली थाने लाई पुलिस

    दिल्ली- पुलिस श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को महरौली थाने ले गई है।

     

  • 10:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रहा

    आफताब को बुखार की शिकायत के बाद आज पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रहा। पुलिस उसे कल दोबारा FSL लाएगी और बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर से शुरू होगा: फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के जनसंपर्क अधिकारी संजीव के. गुप्ता, दिल्ली 

  • 10:33 PM (IST) Posted by Shilpa

    उद्धव ठाकरे हमें न सिखाएं- शिंदे

    उद्धव ठाकरे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, उद्धव ठाकरे हमें न सिखाएं। 

     

  • 10:32 PM (IST) Posted by Shilpa

    चांदनी चौक में भीषण आग

    चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्किट की दुकानों में भीषण आग लगी है, 9:19 पर दमकल विभाग को आग की जानकारी मिली है, 17 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग को बुझाने का सिलसिला जारी है।

     

  • 10:16 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    दिल्ली के भागीरथ पैलेस में आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

     दिल्ली के भागीरथ पैलेस में आग लगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही  दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस समय आग बुझाने का काम जारी है।

  • 9:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    BJP केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है-सिसोदिया

    मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात और MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    कल भी जारी रहेगा नार्को टेस्ट

    सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म नहीं हुआ है। अगर आफताब की तबीयत ठीक रही तो उसे कल भी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया जा सकता है। ।

     

  • 8:54 PM (IST) Posted by Shilpa

    FSL ऑफिस से रवाना हुई पुलिस

    दिल्ली: पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को लेकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ऑफिस से रवाना हुई।

     

  • 8:53 PM (IST) Posted by Shilpa

    मेघालय में इंटरनेट सेवाएं बंद

    मेघालय सरकार ने 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं के निलंबन को और 48 घंटों के लिए बढ़ा दिया है।

  • 8:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब का नार्को टेस्ट हुआ

    आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस FSL से निकल गई है। उसका नार्को टेस्ट हो गया है। 

     

  • 8:24 PM (IST) Posted by Shilpa

    बेबुनियाद आरोप लगाने की जरूरत नहीं- सचिन पायलट

    मैंने सुना अशोक गहलोत जी ने जो बोला है। पहले भी अशोक गहलोत जी ने बहुत बातें मेरे बारे में बोली हैं। इस प्रकार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की आज जरूरत नहीं है। आज जरूरत इस बात की है कि हम कैसे पार्टी को मजबूत करें: कांग्रेस विधायक सचिन पायलट, दिल्ली

     

  • 8:23 PM (IST) Posted by Shilpa

    फायरिंग में 6 लोगों की जान गई- कोनराड संगमा

    आज हमारी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई। मुकरोह में असम पुलिस के तरफ से हुई फायरिंग में 6 लोगों की जान चली गई। घटना के बारे में हमने गृह मंत्री को जानकारी दी है: मेघालय-असम सीमा संघर्ष पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, दिल्ली

     

  • 8:22 PM (IST) Posted by Shilpa

    उसको नहीं बना सकते- अशोक गहलोत

    अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के CM बनाने पर कहा  - "उसको नहीं बना सकते उनको कैसे बना सकते है जिनके पास 10 तो विधायक नहीं है। जिसने रिवोल्ट किया हो, जिसको गद्दारी नाम दिया हो। जिसने पार्टी के साथ गद्दारी किया हो उसको कैसे स्वीकार कर सकते हैं। पूरा खेल उन्ही का था 10 करोड़ बनते गए थे। बीजेपी ऑफिस से कई लोगो ने पैसे उठाये थे। आज तक माफी नहीं मांगी सचिन ने।"

     

  • 8:20 PM (IST) Posted by Shilpa

    36 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

    अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की सूची में सबसे ऊपर है, इसके 36 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। 

     

  • 8:20 PM (IST) Posted by Shilpa

    हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज

     कश्मीर जोन पुलिस : 15 अक्टूबर को आतंकवादियों द्वारा चौधरीगुंड के कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या से संबंधित शोपियां थाने की प्राथमिकी संख्या 211/2022 की जांच के दौरान, चेक काचीदूरा के एक मोहम्मद लतीफ लोन पुत्र निसार आह, चार थे।

     

  • 8:19 PM (IST) Posted by Shilpa

    AIIMS सर्वर हैक मामले में एक्शन

    IFSO, विशेष सेल, दिल्ली पुलिस द्वारा धारा 385 IPC, धारा 66/66F IT अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है: AIIMS दिल्ली सर्वर हैक मामले पर DCP, IFSO

     

  • 8:18 PM (IST) Posted by Shilpa

    कश्मीर घाटी में छापेमारी जारी

    जम्मू-कश्मीर- कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में राज्य जांच एजेंसी की छापेमारी जारी है।

     

  • 7:47 PM (IST) Posted by Shilpa

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की

    उत्तरप्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कुंभ मेला और माघ मेला के संबंध में एक समीक्षा बैठक की।

     

  • 7:47 PM (IST) Posted by Shilpa

    जामा मस्जिद ने नोटिस हटाया

    दिल्ली- जामा मस्जिद में अकेले या समूह में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस को मस्जिद के गेट नंबर 3 से हटा दिया गया है। 

     

  • 7:45 PM (IST) Posted by Shilpa

    एमसीडी चुनाव पर बड़ा ऐलान

    दिल्ली- राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमसीडी चुनाव निर्धारित किया है: दिल्ली चुनाव आयोग

     

  • 7:27 PM (IST) Posted by Shilpa

    दिल्ली रवाना हुए भगतसिंग कोश्यारी

    महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी आज देर शाम दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली से हरियाणा जाएंगे। एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेंगे । कल दोपहर तक मुम्बई लौटेंगे।

     

  • 7:25 PM (IST) Posted by Shilpa

    अशोक गहलोत पर बोले सचिन पायलट

    मैं नहीं जनता की वो किसके कहने पर मुझे बोलते है, इससे पहले भी उन्होंने मुझे नकारा कहा, निकम्मा कहा, गद्दार कहा और आरोप लगाए। मैं समझता हूं कि इस प्रकार के आरोप न लगाए और वो मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाए और भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाएं। 

     

  • 6:47 PM (IST) Posted by Shilpa

    लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया

    एनआईए ने आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।

     

  • 6:45 PM (IST) Posted by Shilpa

    सवालों के जवाब सही से नहीं दे रहा आफताब

    श्रद्धा हत्याकांड मामला- पॉलीग्राफ टेस्ट में अभी तक पूछे गए सवालों के जवाब आफताब सही से नहीं दे रहा है। FSL सूत्रों का कहना है कि अधिकतर सवालों का जवाब आफताब महज़ एक लाइन के उत्तर में दे रहा है। FSL सूत्रों के मुताबिक आफताब से FSL के एक्सपर्ट हिंदी में सवाल पूछ रहे हैं। और आफताब हिंदी में पूछे जा रहे सवालों का जवाब अधिकतर अंग्रेजी में दे रहा है।

     

  • 6:44 PM (IST) Posted by Shilpa

    संदीप भारद्वज ने फांसी लगाई

    आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सेकेट्री संदीप भारद्वज ने फांसी लगाकर खुदकुशी की।

     

  • 6:31 PM (IST) Posted by Shilpa

    पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए

    श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है: दिल्ली पुलिस सूत्र

     

  • 6:30 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू

    श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू हुआ।

     

  • 6:29 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब ने कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया

    आरोपी आफताब ने पुलिस को बताया की श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया था।

     

  • 6:29 PM (IST) Posted by Shilpa

    ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार

    बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, यह देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।

     

  • 6:27 PM (IST) Posted by Shilpa

    दिल्ली एलजी ने जामा मस्जिद का मामला उठाया

    दिल्ली एलजी, श्री वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से बात की और उनसे जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया। इमाम बुखारी ने इस अनुरोध के साथ आदेश को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की है कि आगंतुक सम्मान करें और गरिमा बनाए रखें। 

     

  • 6:26 PM (IST) Posted by Shilpa

    उपराष्ट्रपति की कतर यात्रा छोटी थी- विदेश मंत्रालय

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कतर यात्रा छोटी थी। जिसमें संरचित बैठकों के लिए समय नहीं था। अगस्त से दोहा में कैद 8 नौसैनिक अधिकारियों का मामले उठाया गया है, लेकिन उपराष्ट्रपति ने कतर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नहीं उठाया: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

     

  • 6:24 PM (IST) Posted by Shilpa

    200 से अधिक लोगों को बचाया- विदेश मंत्रालय

    हमने 200 से अधिक लोगों को बचाया है, जिनमें से 153 लोगों को पहले ही भारत वापस लाया जा चुका है। शेष 50 लोग प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया में हैं: म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट के पीड़ितों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

     

  • 6:24 PM (IST) Posted by Shilpa

    बाइडेन से पीएम की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय का बयान

    पीएम मोदी जी20 बाली शिखर सम्मेलन में विभिन्न अवसरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले। इसमें शिखर सम्मेलन में एक संक्षिप्त द्विपक्षीय और एक त्रिपक्षीय बैठक शामिल थी। सभी से अपील है कि पीएम मोदी-राष्ट्रपति बाइडेन की मुलाकात पर गलत सोशल मीडिया पोस्ट को विश्वसनीयता न दें: विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

     

  • 6:23 PM (IST) Posted by Shilpa

    भारत ने जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया

    जाकिर नाइक के वांछित होने का मुद्दा कतर के सामने उठाया गया है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

     

  • 6:22 PM (IST) Posted by Shilpa

    पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को हटाने की मांग

    समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी के 6 पुलिस इंस्पेक्टर,13 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 100 से ज़्यादा पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को मैनपुरी से हटाने की मांग की। लखनऊ में  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि इन सभी पुलिस वालों का ट्रांसफर मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव की घोषणा होने के पहले कर दिया गया था लेकिन ये सब अभी मैनपुरी में तैनात है और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बीजेपी का प्रचार करने और बीजेपी का समर्थन करने के लिए परेशान कर रहे हैं।

     

  • 5:33 PM (IST) Posted by Shilpa

    BJP की चल नहीं पाई- अशोक गहलोत

    राजस्थान में BJP की चल नहीं पाई क्योंकि लोगों का आशीर्वाद था, उन्हें मुंह की खानी पड़ी। लोकतंत्र कहां जा रहा है। लोकतंत्र मतलब चुनाव जीते कोई और राज करे कोई, ये पैसे के बल बूते पर हो रहा है: गंगापुर शहर में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान के CM अशोक गहलोत

     

  • 5:33 PM (IST) Posted by Shilpa

    हवाई अड्डे पर व्हिस्की की दो बोतलें बरामद

    छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के सामान की तलाशी में कोकीन में घुली व्हिस्की की दो बोतलें बरामद हुई हैं। मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। 

     

  • 5:32 PM (IST) Posted by Shilpa

    खाने को लेकर बोला तिहाड़ जेल प्रशासन

    तिहाड़ जेल प्रशासन जाति, पंथ, लिंग आदि के आधार पर किसी भी भेदभाव के बावजूद दिल्ली की जेलों में बंद सभी कैदियों को समान रूप से संतुलित और पौष्टिक आहार की आपूर्ति करता है: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष तिहाड़ जेल प्रशासन

     

  • 5:31 PM (IST) Posted by Shilpa

    भायंदर की खाड़ी में सर्च ऑपरेशन

     भायंदर की खाड़ी में दिल्ली पुलिस का चल रहा है सर्च ऑपरेशन। श्रद्धा से जुड़ी कुछ वस्तुएं और सुराग तलाशे जा रहे हैं।

     

  • 5:31 PM (IST) Posted by Shilpa

    कार्यक्रम का आयोजन किया गया है- सरमा

    इस कार्यक्रम के तहत 18 से 25 नवंबर तक रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक और अन्य कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वीर योद्धा को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ अन्य कदम भी उठाए गए हैं: लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, दिल्ली

     

  • 5:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    कन्नौज की सीट खाली है तो हम क्या करेंगे- अखिलेश यादव

    हमारा काम चुनाव लड़ना है। जहां पहला चुनाव लड़े थे वहां फिर चुनाव लड़ेंगे। कन्नौज की सीट खाली है तो हम क्या करेंगे: 2024 में कन्नौज से चुनाव लड़ने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कन्नौज

     

  • 5:02 PM (IST) Posted by Shilpa

    लापता ट्रेकर को लेकर उपायुक्त का बयान

    आज सुबह एक हेलमेट मिला है, बताया जा रहा है कि वो उसी ट्रेकर का है। हमारी टीम इलाके की जांच के लिए रवाना हो गई हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही कुछ ना कुछ पता चलेगा। 19 नवंबर को हमें जानकारी मिली थी जिसमें 3 ट्रेकर फ्रेंडशिप पीक के तरफ गए थे। 2 सुरक्षित वापस आ गए और 1 ट्रेकर लापता हो गया था। इसको लेकर हमारी 3-4 टीमें छानबीन कर चुकी हैं। निजी विमान से भी उस क्षेत्र में खोज की गई पर कुछ नहीं मिला: आशुतोष गर्ग, उपायुक्त, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश 

     

  • 5:01 PM (IST) Posted by Shilpa

    नार्को टेस्ट के लिए आफताज की जांच जारी

    जांच (आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट) जारी है। नार्को टेस्ट के लिए कुछ जांच की जरूरत होती है जैसे व्यक्ति मेडिकल फिट है या नहीं। नार्को टेस्ट कब होगा ये उससे जुड़ी टीम तय करेगी: श्रद्धा हत्याकांड पर दीपा वर्मा, निदेशक, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी

     

  • 5:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    सत्येंद्र जैन मामले में सुनवाई खत्म

    दिल्ली- सत्येंद्र जैन मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। कल 3 बजे आदेश आएगा। आदेश सुरक्षित रखा गया है।

  • 4:59 PM (IST) Posted by Shilpa

    पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

    पीएम मोदी ने गुजरात के बावला में जनसभा को संबोधित किया। 

     

  • 4:20 PM (IST) Posted by Shilpa

    सत्येंद्र जैन मामले में सुनवाई शुरू

    दिल्ली- सत्येंद्र जैन मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई दोबारा शुरू हुई। सत्येंद्र जैन को VC के ज़रिये पेश किया जाएगा।

     

  • 4:19 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    अहमदाबाद के बावला में पीएम मोदी का संबोधन

    गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के बावला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 3:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    सत्येंद्र जैन मामले में सुनवाई टली

    दिल्ली- सत्येंद्र जैन मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई कुछ देर के लिए टली। 3:30 बजे सुनवाई होगी। सत्येंद्र जैन को VC के ज़रिये पेश किया जाएगा।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Shilpa

    यह लव जिहाद का मुद्दा नहीं- ओवैसी

    इस पर भाजपा की राजनीति पूरी तरह गलत है। यह लव जिहाद का मुद्दा नहीं है बल्कि एक महिला के खिलाफ शोषण, दुर्व्यवहार का मुद्दा है और इसे इसी तरह देखा जाना चाहिए और इसकी निंदा की जानी चाहिए: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

     

  • 2:46 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मैंने ही सबसे पहले महापौर का इस्तीफा मांगा था- थरूर

    कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम की महापौर के खिलाफ जारी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मामले पर उनके रुख की अनदेखी कर रहे हैं। तिरुवनंतपुरम नगर निगम की महापौर के खिलाफ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के प्रदर्शन का समर्थन नहीं करने के आरोप लगा रहे लोगों पर निशाना साधते हुए थरूर ने कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले महापौर का इस्तीफा मांगा था।

  • 2:46 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को गुरुवार को देश का नया सेना प्रमुख चुना। मुनीर निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट का फाइनल राउंड जारी

    आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज पूरा कर लिया जाएगा। पिछले 2 घंटे से आफताब रोहिणी के फॉरेन्सिक साइंस लैब में मौजूद है, जहां उसके पॉलीग्राफ टेस्ट का फाइनल राउंड हो रहा है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब की मेडिकल जांच होगी। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने में 2 दिन का वक्त लगेगा। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही आफताब का नार्को टेस्ट होगा। 

  • 1:59 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    CM योगी आदित्यनाथ ने झांसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

    आज बुंदेलखंड में बेहतर कनेक्टिविटी मिली है। बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी और रोज़गार भी मिला है। बुंदेलखंड डकैती से मुक्त हुआ है और अपराधियों का बोलबाला समाप्त हुआ है: झांसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

  • 1:51 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सूरत में कैश फॉर वोट का खुलासा, कांग्रेस नेता की गाड़ी से 74 लाख मिले

    गुजरात के चुनावी मैदान में वोट की लड़ाई चल रही है, लेकिन इस युद्ध को नोट से भी जीतने की कोशिश चल रही है। सूरत में कैश फॉर वोट कांड का खुलासा हुआ है। एक कांग्रेस नेता की गाड़ी से 74 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इस कैशकांड की सीसीटीवी तस्वीर सामने आई है, जिसमें कांग्रेस नेता जांच टीम से खुद को बचाते हुए और भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस केस में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कांग्रेस नेता की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये कैश किसी कैंडिडेट को देने के लिए लाया गया था।

     

  • 12:50 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    "जहां भाजपा, डबल इंजन की सरकारें, वहां राज्य सरकारें अपने स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कर रहीं"

    गोवा रोजगार मेले के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महिनों में अलग-अलग राज्यों में रोज़गार मेलों का आयोजन हो रहा है। केंद्र सरकार भी इसके माध्यम से भारत सरकार में हर महिने हज़ारों युवाओं को नौकरी दे रही है। मुझे खुशी है कि जहां भाजपा, डबल इंजन की सरकारें हैं वहां राज्य सरकारें अपने स्तर पर ऐसे मेलों का आयोजन कर रही है। पीएम ने आगे कहा कि बीते 8 सालों में केंद्र सरकार ने गोवा के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है। लगभग 3000 करोड़ रुपए की लागत से मोपा में बने नए हवाई अड्डे का लोकार्पण जल्दी होने जा रहा है। इस हवाई अड्डे के निर्माण से जुड़े कार्यों में गोवा के हज़ारों लोगों का रोज़गार मिला है।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोवा रोजगार मेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वीडियो संदेश दिया

    गोवा रोजगार मेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वीडियो संदेश में कहा, "मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ महिनों में गोवा पुलिस समेत अन्य विभागों में कई भर्तियां होने वाली हैं। इससे गोवा पुलिस और मजबूत होगी और नागरिकों, पर्यटकों की सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा बढ़ने वाली है।"

  • 12:22 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सेना को लेकर किए ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी

    ऋचा चड्ढा के ट्विटर अकाउंट से भारतीय सेना को लेकर की गई टिप्पणी वाला ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। ऋचा चड्डा ने ट्वीट डिलीट करने के बाद माफी भी मांगी है और कहा है कि मैं भी एक आर्मी परिवार से आती हूं, किसी भी शहीद का अपमान करने की मेरी इच्छा नहीं थी। 

  • 11:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कोई भी चुनाव आयुक्त अपना कार्यकाल पूरा क्यों नहीं कर पा रहा है? संजय राउत ने किया सवाल

    शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग के हाथ में देश का लोकतंत्र है और ऐसी संस्था किसी की गुलाम बनकर काम करे और उनके (सरकार) मनमर्जी की नियुक्ति हो तो इस देश में लोकतंत्र नहीं होगा। ऐसा क्यों है कि कोई भी चुनाव आयुक्त अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पा रहा है? 

  • 11:04 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन के लिए पुलिस हिरासत और बढ़ाई गई

    दिल्ली: अदालत ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की पुलिस हिरासत NIA को दे दी है। एजेंसी आतंकी संगठनों के साथ दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों के लिंक के एंगल से जांच कर रही है।

  • 10:27 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस

    दिल्ली: जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं। जैकलीन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है। पटियाला हाउस कोर्ट में आज इस मामले में उनके ऊपर आरोप तय करने पर बहस होगी। 

  • 9:57 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जम्मू के सांबा जिले में ड्रोन से गिराया एक पैकेट, हथियार बरामद

    जम्मू के सांबा जिले के स्वंखा गांव में एक पैकेट ड्रोन के जरिए गिराया गया है। इसमें जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने दो पिस्टल, 4 लोडिंग मैगजीन, एक आईडी, वॉच, बैटरी, रिकवर किया है। पिछले दो-तीन दिन से लगातार जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के लोग सांबा जिले के बॉर्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन कर रही थी। आज सुबह तकरीबन 6:00 से 6:30 के बीच यह पैकेट मिला है, जिसे पुलिस ने रिकवर किया है।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    JK: जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में छापेमारी की

    'ऑनलाइन पत्रकार धमकी' मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। यह सर्च ऑपरेशन इसी मामले में कुछ दिन पहले की गई सर्च से मिले सुबूतों के बाद की जा रही हैं।

     

    रिपोर्ट- मंजूर मीर

  • 9:06 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली में आज ओवरऑल AQI 173 दर्ज किया गया

    दिल्ली: वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 173 (मध्यम) श्रेणी में है। तस्वीरें इंडिया गेट-कर्तव्य पथ, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की हैं।

  • 8:14 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    चीन में बुधवार को कुल 31,454 कोविड के मामले सामने आए

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक महामारी की शुरुआत के बाद से चीन के डेली कोविड मामले रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गए हैं, क्योंकि देश लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंधों के साथ प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहा है। चीन ने बुधवार को कुल 31,454 कोविड मामले दर्ज किए: एएफपी समाचार एजेंसी

  • 7:33 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    प्रधानमंत्री मोदी की आज गुजरात में ताबड़तोड़ 4 रैलियां

    मिशन गुजरात में जुटे प्रधानमंत्री मोदी आज भी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। आज वो चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज पालनपुर, मोदासा, देहगाम और बावला में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री आज जिन जगहों पर रैली करेंगे।

  • 7:08 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ओडिशा: जाजपुर में धनेश्वर के पास कबाड़ के गोदाम में आग लगी

    ओडिशा के जाजपुर में धनेश्वर के पास कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी: उप अग्निशमन पदाधिकारी सनातन महापात्र

     

  • 6:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आज रोहिणी की FSL में होगा आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट

    आज श्रद्धा की हत्या करने का जुर्म कबूल कर चुके आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट होगा। रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लैब में आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट आज किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ये टेस्ट बुधवार को ही करना चाहती थी लेकिन आफताब का तबीयत ठीक न होने के कारण ये टेस्ट एक दिन के लिए टालना पड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खराब तबीयत के बीच अगर टेस्ट करवाया जाता तो पॉलिग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट पर उसका असर पड़ सकता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement