Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Breaking News in Hindi Highlights: नीतीश ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को सौंपी 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी

Breaking News in Hindi Live : देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: August 09, 2022 21:28 IST

Breaking News in Hindi Live :  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

Latest India News

Breaking News in Hindi Live Update 09 August 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 8:18 PM (IST) Posted by Sushmit Sinha

    बिहार में कल दोपहर 2 बजे होगा शपथग्रहण समारोह

    बिहार में कल दोपहर दो बजे होगा शपथग्रहण समारोह। नीतीश कुमार लेंगे 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ और तेजस्वी यादव बनेंगे दूसरी बार डिप्टी सीएम।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बीजेपी ने याद दिलाई चारा घोटाले की लड़ाई

    बिहार में एनडीए के साथ छोड़ने के बाद नई सरकार बनाने के बीच बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रसाद ने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा, पहला सवाल- आप हमारे साथ कैसे और क्यों आए थे? आपने लालू जी को छोड़ा था- जब हमलोग चारा घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। जब आप सांप्रदायिकता की बात करते हैं तो आपको याद दिला दूं कि जब आपने हमसे हाथ मिलाया तब राम जन्मभूमि आंदोलन चरम पर था।

     

  • 7:01 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बिहार में नीतीश, तेजस्वी के साथ बनाएंगे सरकार

    नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।

  • 6:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार में बीजेपी जो कर रही थी, किसी से छिपा नहीं है: तेजस्वी यादव

    बिहार में बीजेपी जो कर रही थी वह किसी से छिपा नहीं है। देश का माहौल देखकर नीतीश के साथ आए। बीजेपी जिसके साथ रहती है, उसे खत्म कर देती है: तेजस्वी यादव

  • 6:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मेरे पास 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी: नीतीश कुमार

    बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी है। उन्होंने कहा कि वह 7 पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। नीतीश RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

  • 6:03 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अब क्या RJD का भ्रष्टाचार खत्म हो गया- रविशंकर प्रसाद

    नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है, 2020 का चुनाव वह मोदी के नाम पर जीते थे। अब क्या RJD का भ्रष्टाचार खत्म हो गया- रविशंकर प्रसाद

  • 6:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

    बिहार के मुख्यमंत्री पर से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद नीतीश कुमार एक बार फिर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू सिंह चौहान से सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार के साथ थे।

  • 5:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    नीतीश और तेजस्वी राजभवन पहुंचे

    नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे हैं। नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसी के साथ बिहार में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।

  • 5:17 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    महागठबंधन के नेता चुने गए नीतीश

    नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुने गए हैं। महागठबंधन की बैठक में यह फैसला हुआ।

  • 5:04 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    थोड़ी देर में फिर राजभवन जाएंगे नीतीश

    थोड़ी देर में नीतीश कुमार फिर राजभवन जाएंगे। महागठबंधन के नेता भी उनके साथ होंगे।

  • 4:56 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    2017 एक गलती थी- नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा- 2017 एक गलती थी... अब नया अध्याय शुरू

  • 4:44 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बिहार के सियासी हालात पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पीएम मोदी ने वादे के मुताबिक नीतीश कुमार को सीएम बनाया। नीतीश ने जनता की पीठ में छुरा घोंपा, उन्होंने बीजेपी और जनता को धोखा दिया- बीजेपी

  • 4:32 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    थोड़ी देर में नीतीश और तेजस्वी साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

    नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से मुलाकात खत्म हो गई है। थोड़ी देर में नीतीश और तेजस्वी साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

  • 4:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे और चुनाव हो- चिराग पासवान

    चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे और चुनाव हो। चिराग ने दावा किया कि पिछले चुनाव में बिहार में नीतीश को तीसरे नंबर पर पहुंचाने में उनका बड़ा हाथ रहा है।

     

  • 4:09 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे

    इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राबड़ी देवी के घर पहुंचे। यहां पर तेजस्वी यादव मौजूद हैं।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    थोड़ी देर में लालू की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    थोड़ी देर में मीडिया से बात करेंगे लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार से गठबंधन का ऐलान करेंगे।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पार्टी के विधायकों और सांसदों का मानना है कि हमें NDA छोड़ देनी चाहिए: नीतीश

    जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि हमारी पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों का मानना है कि हमें एनडीए छोड़ देनी चाहिए।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सूबे के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

  • 3:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यपाल से मिलने अकेले राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने राजभवन गए हैं। नीतीश राज्यपाल से मिलने अकेले ही राजभवन पहुंचे है।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर किया नए गठबंधन का जिक्र

    नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट के जरिए नए गठबंधन का जिक्र किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'नए स्वरूप में नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार को बधाई।' 

  • 3:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी ने पार्टी तोड़ने की कोशिश की: नीतीश कुमार

    बीजेपी ने पार्टी को तोड़ने की कोशिश की, हमें धोखा दिया। बीजेपी ने हमेशा जेडीयू को अपमानित किया: नीतीश कुमार

  • 3:10 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव

    नीतीश सरकार में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनेंगे। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लालू को किंगमेकर बताया।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम 4 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश, नई सरकार का दावा भी आज ही पेश किया जाएगा

    नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे सिर्फ जेडीयू नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने जाएंगे। इसके बाद राजद और कांग्रेस के नेताओं के साथ  दूसरी बार उनका समर्थन पत्र लेकर जाएंगे। तेजस्वी के घर पर हुई बैठक में तेजस्वी को महागठबंधन का नेता चुना गय। महागठबंधन  के नेताओं को अब नीतीश के इस्तीफे का इंतजार, इसके बाद नीतीश को समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे। आज ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और तेजस्वी डिप्टी सीएम बनेंगे।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम 5 बजे महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे नीतीश

    राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद शाम 5 बजे नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे-सूत्र

  • 2:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी हमें तोड़ना चाहती थी-नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार ने JDU सांसदों और विधायकों की मीटिंग में कहा- 'BJP हमारा अपमान कर रही थी, हमें कमज़ोर करना चाहती है, बीजेपी हमें तोड़ना चाहती थी।' जानकारी के मुताबिक राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए कल का समय मांग सकते हैं। 

  • 2:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे-बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम

  • 1:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटा, 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार

    बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन टूट गया है। जेडीयू के विधायकों और सांसदों की बैठक में गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुझे कोई जानकारी नहीं-शाहनवाज हुसैन

  • 1:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं बीजेपी के मंत्री

    डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर चल रही बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है। नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं बीजेपी कोटे के मंत्री उसके बाद ही बीजेपी अपनी तरफ से कोई बात रखेगी। बिहार के सियासी संकट पर बीजेपी के मंत्री ने नाम न बताने की शर्त पर एएनआई से कहा- हम क्यों इस्तीफा दें ? हम नीतीश कुमार के कदम का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद हमलोग अपना कदम उठाएंगे। 

  • 12:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गवर्नर से मिलने के बाद नीतीश इस्तीफा देंगे-तारिक अनवर

    बिहार के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का बयान-गवर्नर से मिलने के बाद नीतीश इस्तीफा देंगे और उसके बाद सभी दल बैठकर चर्चा करेंगे। कम्यूनल ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस समर्थन देगी। राजनीति में स्थिति बदलती रहती है। नीतीश मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं इस पर चर्चा होगी। नीतीश गवर्नर से मिलकर इस्तीफा देंगे उसके बाद बैठक होगी। 

  • 11:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा, बीजेपी कोटे के मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है। वहीं बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई।

     

  • 11:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा-सूत्र

    बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं,  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा गया है। इससे पहले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई।

  • 11:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीकांत त्यागी के साथ 2 और लोग पकड़े गए

    श्रीकांत त्यागी के साथ 2 और लोग भी पकड़े गए हैं, सबसे पूछताछ की जा रही है। श्रीकांत त्यागी पत्नी और वकील से संपर्क में था, इंटरनेट कॉल से कर रहा था बात

  • 11:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    JD (U) विधायकों-सांसदों की मीटिंग शुरू

    पटना में जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। जेडीयू विधायकों और सांसदों के मोबाइल बाहर रखवाए गए हैं। मीटिंग में मोबाइल ले जाने  की इजाजत नहीं। सूत्रों के अनुसार जेडीयू की मीटिंग में  विधायकों को तोड़ने की कोशिश  से जुड़े सबूत विधायकों- सांसदों के सामने रखे जाएंगे। 

  • 11:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नोएडा के गेझा गांव में त्यागी समाज की पंचायत, पुलिस पर परेशान करने का आरोप

    त्यागी समाज के कुछ लोग आज नोएडा के गेझा गांव में एक पंचायत कर रहे है। दरअसल लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी के मामले में पुलिस अब कई और लोगों को परेशान कर रही है। इसमे जो लोग अगले दिन ओमैक्स सोसाइटी में गए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके कोई दोष नहीं था। ये पंचायत 12 बजे गांव के बारात घर में होगी। रिपोर्ट-गोनिका

  • 11:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नोएडा का गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार

    नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 4 दिनों से पुलिस उसे तलाश रही थी। 

  • 11:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: कुल 18 विधायक मंत्री की शपथ ले रहे हैं।

    शिंदे गुट के 9 मंत्री

    1. दादा भूसे।
    2. संदीपान भूमरे।
    3. उदय सामंत।
    4. तानाजी सावंत।
    5. दीपक केसरकर
    6. शंभुराजे देसाई।
    7. अब्दुल सत्तार
    8. गुलाबराव पाटिल
    9. संजय राठौड़

    बीजेपी के 9 मंत्री

    1.  सुधीर मुनगंटीवार।
    2. चन्द्रकान्त पाटिल
    3. राधाकृष्णविखे पाटिल।
    4. गिरीश महाजन
    5. अतुल सावे।
    6. विजयकुमार गवित।
    7. मंगलप्रभात लोढा
    8. सुरेश खाड़े।
    9. रविन्द चव्हाण।
  • 10:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: सह्याद्रि गेस्ट हाउस में बैठक खत्म

    एकनाथ शिन्दे के सभी विधायकों का राजभवन पहुंच रहे हैं। एकनाथ शिन्दे ने 9 नाम मंत्रिमंडल विस्तार के लिए फाइनल किये। 51 विधायकों ने लगाई मुहर।

  • 10:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीकांत त्यागी को पत्नी को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस

    नोएडा : श्रीकांत त्यागी के घर 4 महिला पुलिस कॉन्स्टेबल आज सुबह पहुंची। वे  श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पूछताछ के लिए लेकर गई हैं।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे जेडीयू के नेता

  • 10:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लालू प्रसाद के घर पर बैठक

  • 10:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई : सह्याद्रि गेस्ट हाउस में एकनाथ शिन्दे ने बैठक शुरू की

    उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे  9 विधायकों का नाम शामिल करने को लेकर सह्याद्रि गेस्ट हाउस में प्रस्ताव दिया गया है जिसपर मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे सभी विधायकों की राय ले रहे हैं। योजना ये है कि पहले केबिनेट विस्तार में उन चेहरों को शामिल किया जाए जो मंत्री राह चुके है और जिन्हें सरकार चलाने का अनुभव है-इसके बाद जो दूसरा केबिनेट विस्तार होगा गणपति उत्सत्व के पहले उसमे नए चेहरों और गंठबंधन दलो को जगह दी जाए।

    शिंदे को इन नामों का दिया गया प्रस्ताव 

    1. उदय सामंत
    2. गुलाबराव पाटील
    3. दादा भुसे
    4. संदीपान भुमरे
    5. संजय राठौड़
    6. अब्दुल सत्तार 
    7. तानाजी सावंत
    8. दीपक केसरकर
    9. शंभूराजे देसाई 
  • 10:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: दहिसर-बोरीवली में शिंदे-फडणवीस गुट के समर्थकों में भारी निराशा

    उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी प्रवीण दरेकर को मंत्री न बनाये जाने से समर्थक निराश! ओबीसी और महिला कोटे से विधायक मनीषा चौधरी को मंत्री बनाये जाने की संभावना थी, परंतु उन्हें भी पहले विस्तार में जगह नहीं दिया गया है। इसलिए उनके समर्थक भी निराश हैं। मंत्री बनने की उम्मीद में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थामने वाले विधायक प्रकाश सुर्वे को भी मंत्री पद नहीं मिला है।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आशीष शेलार बन सकते हैं महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष-सूत्र

    भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता आशीष शेलार को महाराष्ट्र भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वर्तमान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल मंत्री बनने से खाली होगी सीट-सूत्र

  • 9:42 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचने लगे RJD विधायक

    राजद के विधायक और नेता पटना में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर पहुंच रहे हैं। बैठक कक्ष के बाहर ही सभी विधायकों के मोबाइल फोन रखाए जा रहे हैं।

  • 9:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना में कांग्रेस विधायकों की बैठक

    पटना:  कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर सभी कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक पहुंचे हैं और यहां एक मीटिंग चल रही है। अजीत शर्मा ने कहा - अभी अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद महागठबंधन के सभी विधायक राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे। रिपोर्ट-नीतीश चंद्रा

  • 8:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एकनाथ शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज

    बीजेपी से 9 और शिंदे गुट से 9 विधायक लेंगे शपथ-सूत्र

    शिंदे गुट से आज शपथ लेने वाले 9 मंत्रियों के नाम 

    1. दादा भुसे
    2. संदीपान भुमरे
    3. गुलाबराव पाटील
    4. उदय सामंत
    5. शभुराजे देसाई
    6. तानाज़ी सावंत
    7. दीपक केसरकर
    8. भारत गोगावाले
    9. मंत्री बन सकते है।

    बीजेपी की ओर से संभावित मंत्री

    1. चंद्रकांत दादा पाटील
    2. राधा कृष्ण विखे पाटील
    3. सुधीर मुनंगटीवार
    4. गिरिष महाजन
    5. सुरेश खाडे, मिरज
    6. अतुल सावे
    7. मंगल प्रभात लोढा मुंबई
    8. रवींद्र चव्हाण
    9. विजय कुमार गावित

     

  • 8:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    डोनाल्ड ट्रम्प के घर FBI का छापा

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई (FBI) का छापा पड़ा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। ट्रम्प ने बताया कि सोमवार को फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो घर पर एफबीआई ने छापा मारा। 

  • 8:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आरजेडी और हम के विधायक दल की भी बैठक

    राष्ट्रीय जनता दल और जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हम पार्टी ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है।

  • 8:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में जेडीयू विधायक दल की बैठक

    बिहार की सियासत गरमाई हुई है। एनडीए गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नीतीश की अगुवाई वाली जेडीयू के विधायक दल की बैठक में आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement