Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Republic Day 2025: क्या है इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की थीम? बीटिंग रिट्रीट, टिकट की कीमत समेत जानें सभी डिटेल

Republic Day 2025: क्या है इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की थीम? बीटिंग रिट्रीट, टिकट की कीमत समेत जानें सभी डिटेल

Republic Day 2025: पूरे देश में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं। आइए इस खबर के माध्यम से इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम समेत अन्य विवरण को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 25, 2025 17:55 IST, Updated : Jan 25, 2025 17:57 IST
गणतंत्र दिवस 2025 (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : FREEPIK गणतंत्र दिवस 2025 (प्रतीकात्मक फोटो)

Republic Day 2025:  देश में हर साल गणतंत्र दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी समूचा देश गणतंत्र दिवस 2025 समारोह की तैयारियों में लीन है। कल पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान को देश में अपनाया गया था। गणतंत्र दिवस परेड रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगी, जिसमें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आइए इस खबर के जरिए इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण को जानते हैं।

Republic Day 2025: क्या है इस वर्ष की थीम?

इस वर्ष के भारत के गणतंत्र दिवस समारोह यानी 76 वें गणतंत्र दिवस की थीम 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' है। 

Republic Day 2025: परेड रूट

जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होगी और विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर (बीएसजेड) मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी।

Republic Day 2025: टिकट 

इस कार्यक्रम के लिए अनारक्षित सीटों के लिए टिकट की कीमत 20 रुपये है और आरक्षित सीटों के लिए 100 रुपए है। आमंत्रण मोबाइल ऐप और आमंत्रण वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी उपलब्ध है। बता दें कि लोगों को प्रवेश के लिए वैध फोटो पहचान पत्र तथा टिकट साथ लाना अनिवार्य है।

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी की शाम को विजय चौक, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ होगा, जिसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति करेंगे। इस समारोह के लिए टिकटों की कीमत 100 रुपये है और इन्हें आमंत्रण मोबाइल ऐप और आमंत्रण वेबसाइट के ज़रिए लिया जा सकेगा। दिल्ली में फ़िज़िकल काउंटर भी टिकट सोल्ड करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement