Highlights
- 100 साल से ज्यादा पुरानी मशीन गन
- 68 किलो है इस मशीन गन का वजन
- इस मशीन गन को साल 1910 में लॉन्च किया गया था
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों में से कोई देश पीछे हटने को तैयार नहीं है। एक तरफ रूस भीषण हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेनी सैनिक भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। रूसी सैनिकों का सामना करने के लिए यूक्रेनी लड़ाके 100 साल से ज्यादा पुरानी मशीन गन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस मशीन गन का नाम मैक्सिम एम1910 (Maxim M1910) है और इसका वजन 68 किलो है। इस मशीन गन को कहीं भी ले जाया जा सकता है क्योंकि इसमें आर्म्ड गन शील्ड के साथ दो पहिये भी लगे होते हैं।
ये मशीन गन साल 1910 में हुई थी लॉन्च
इस मशीन गन को साल 1910 में लॉन्च किया गया था। इसकी फायरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए पानी से ठंडी करने वाली नली लगाई जाती थी। इस मशीन गन को साल 1909 से साल 1910 के बीच डिजाइन किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मशीन गन की लंबाई 42 इंच है और इसकी लंबाई 28.4 है। ये मशीन गन एक मिनट में 600 राउंड फायर करती है।