Friday, May 10, 2024
Advertisement

सुषमा का कांग्रेस पर पलटवार कहा 'राजीव ने एंडरसन को भगाय़ा'

नई दिल्ली: आज लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ऊपर लगे आरोपो का करारा जवाब देते हुए सोनिया गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ललित मोदी विवाद पर आज सुषमा ने

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: August 12, 2015 21:57 IST
सुषमा का पलटवार कहा...- India TV Hindi
सुषमा का पलटवार कहा 'राजीव ने एंडरसन को भगाय़ा'

नई दिल्ली: आज लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ऊपर लगे आरोपो का करारा जवाब देते हुए सोनिया गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ललित मोदी विवाद पर आज सुषमा ने जवाब देते हुए कहा कि ''राजीव ने एंडरसन को भगाय़ा और उन्होनेें कहा कि मैने कोई काम किसी से छिपकर नहीं किया। सुषमा ने अर्जुन सिंह कि किताब का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने ''क्वात्रोकी'' को भी भगाया है।

सुषमा स्वराज  के पति और बेटी पर भी ललित मोदी मामले को मदद के आरोप लगाए जा रहे थे। आरोपों के जवाब में सुषमा ने कहा कि मेरी बेटी और पति ने एक रुपए किसी से ना किसी से लिया ना दिया।

सुषमा स्वराज ने ललित मोदी मामले पर सफाई देते हुए कहा-

  • कैंसर पीड़ित महिला की मदद करना गलत नहीं है।
  • MEA को बिना बताए चिदम्बरम ने लिखी चिठ्ठी।
  • पासपोर्ट मामले में मेरे पति गुनहगार नहीं।
  • शार्दा चिटफंट मामले में चिदम्बरम की पत्नी वकील।
  • 38 साल से मर्यादा और संयम के साथ राजनीति की है, कभी दामन पर एक दाग नहीं लगा।
  • सुषमा स्वराज ने कहा कि मेरी बेटी ने ललित मोदी से कभी एक रुपया भी नहीं लिया।
  • लोकसभा में सुषमा की सफाई के बीच 'प्रधानमंत्री मोदी आओ' के लग रहे है नारे।
  • सुषमा ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल अपनी मां से पूछे कि क्वात्रोची से कितना पैसा मिला।

  • कांग्रेस के सात सवालों के जवाब दिए सुषमा स्वराज ने। मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आकर जवाब देना चाहिए।

  • सुषमा स्वराज ने कहा कि मेरी बेटी ने ललित मोदी से कभी एक रुपया भी नहीं लिया।

  • ललित मोदी की पत्नी अपराध में लिप्त नहीं, उसकी मदद की। अगर यह अपराध है तो मैंने यह अपराध किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement