Thursday, April 18, 2024
Advertisement

लखनऊ जिलाधिकारी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया

जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों से अध्य्यन, परीक्षा और भविष्यगत् उद्देश्यों को लेकर संवाद स्थापित किए। जिलाधिकारी से सम्मान पाकर मेधावी बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों से जब पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना है? तो एक सुर में जवाब मिला- ''डीएम बनना है और लोक सेवा करनी है’’।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 29, 2020 23:12 IST
Lucknow DM appreciate up board 10th 12th meritorious students- India TV Hindi
Lucknow DM appreciate up board 10th 12th meritorious students

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों अलीशा अंसारी, अंकित मिश्रा, अपूर्वा शुक्ला, सलोनी सिंह, अमन कुमार द्विवेदी, अंजलि वर्मा, मंतशा अंसारी और इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक स्कोर हासिल करने वाले केशव, अभिजीत, आयुष्मान मिश्रा, जागृति मिश्रा और आस्मां अंसारी को पुरस्कृत किया। 

पुरस्कार स्वरूप जिलाधिकारी द्वारा मेधावियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रचित पुस्तक ''एग्जाम वॉरियर्स'', विवेकानन्द, भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रचित ’’चुनी हुई कविताएं’’, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की रचना ’’विंग्स ऑफ फॉयर’’ सहित विवेकानन्द पुस्तक भेंट की। 

यह भी पढ़ें- UP BOARD RESULT 2020 DECLARED: 10th और 12th एक ही स्कूल के बने दो टॉपर, यहां देखें- टॉपर की लिस्ट

जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों से अध्य्यन, परीक्षा और भविष्यगत् उद्देश्यों को लेकर संवाद स्थापित किए। जिलाधिकारी से सम्मान पाकर मेधावी बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों से जब पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना है? तो एक सुर में जवाब मिला- ''डीएम बनना है और लोक सेवा करनी है’’। 

जिलाधिकारी ने मेधावियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे कल देश का सुनहरा भविष्य बनेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि राष्ट्र सेवा का भाव सर्वोपरि रखा जाए। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत् सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग, निजी स्वच्छता आदि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस पर जीत हासिल करने पर विशेष जोर दिया और इसी क्रम में सभी 12 मेधावी छात्र/छात्राओं को समाज व लोगों के बीच जन जागरूकता लाने हेतु ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाये जाने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर-टी0जी0) विश्वभूषण मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् मेधावियों ने जिलाधिकारी शिविर कार्यालय व आवास को देखा साथ ही कोविड-19 के संक्रमण काल में आए दिन आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र की कार्य प्रणाली को भी समझा।

देखिए वीडियो

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement