Friday, April 19, 2024
Advertisement

CMAT Online Registrations 2020: सीएमएटी एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CAMT) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 01, 2019 13:07 IST
CMAT Online Registrations 2020- India TV Hindi
CMAT Online Registrations 2020

CMAT 2020: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CAMT) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका है। नेशनल टेस्ट एजेंजी (NTA) द्वारा आयोजित कराए जाने वाले इस टेस्ट के लिए 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीएएमटी के लिए ऑफिशियल साइट cmat.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा 28 जनवरी 2020 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी जैसे एलिजिबिलिटी, इनफॉरमेशन बुलेटिन और तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजदू है।

सीएएमटी की तैयारी कर कर रहे इच्छुक उम्मीवार CMAT 2019 ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

CMAT 2020 अप्लाई करने के लिए योग्यता

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए वे स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा वे कैंडिडेट्स भी फॉर्म भर सकते हैं जो ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। स्मरण रहे कि कॉमन मैनेंजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र से लेना देना नहीं है।

CMAT 2020 महत्वूपूर्ण तिथियां (Important dates)

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 1 नवंबर 2019
  2. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- 30 नवंबर 2019 समय रात्रि  11.50 मिनट तक
  3. फीस पे करने की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2019
  4. परीक्षा केंद्र चुनने का अंतिम दिन- 2 दिसंबर 2019
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड- 24 दिसंबर 2019
  6. परीक्षा की तिथि- 28 जनवरी 2020
  7. आंसर की जारी करने की तिथि- अभी घोषित नहीं
  8. रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख- 7 फरवरी 2020

CMAT 2020 के लिए कैसे करें अप्लाई

  1.  कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए अप्लाई करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट अप्लाई cmat.nta.nic.in पर जाना होगा।
  2.  अब जहां पर Online Application Form on cmat.nta.nic.in लिखा दिखाई दे रहा है उस लिंक पर क्लिक करना होगा और बाद में एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट हो जाएगा।
  3.  इसके बाद अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को पासपोर्ट साइज की फोटो जो 10 केबी से 200 केबी की हो। इसके अलावा कैंडिडेट्स को अपने हस्ताक्षकर करने होंगे।
  4.  फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
  5.  फार्म भरने के बाद रेफरेंस के तौर पर प्रिंट आउट लेना न भूलें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement