Friday, April 19, 2024
Advertisement

ICAI CA IPCC 2019 Result: आईसीएआई सीए आईपीसीसी के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आईसीएआई आईपीसीसी मई-जून 2019 के नतीजे घोषित।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 23, 2019 17:43 IST
ICAI CA IPCC  2019 Result declared- India TV Hindi
ICAI CA IPCC  2019 Result declared

ICAI CA IPCC May 2019 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आईसीएआई आईपीसीसी मई-जून 2019 के नतीजे हुए घोषित। जिन स्टूडेंट्स ने सीए इंटर एग्जाम मई 2019 दिया है वे रिजल्ट जारी होने के बाद आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएआई ने दो हफ्ते पहले ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि सीए आईपीसीसी परीक्षा का रिजल्ट 23 अगस्त शाम को या फिर 24 अगस्त को जारी होगा।

How to Check ICAI Inter CA IPCC May-June 2019 Result: सीए आईपीसीसी मई-जून 2019 का रिजल्ट ऐसे करें चेक-

  1.  सीए आईपीसीसी का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org को ओपन करें.

  2. वेबसाइट के होम पेज पर CA IPCC/Inter May-June 2019 Results के लिंक पर क्लिक करें.

  3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।

  4.  रोल नंबर और पिन अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  5. सीए इंटर का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें।

How to Get ICAI Inter CA IPCC May-June 2019 Result on Mobile: मोबाइल एसएमएस के जरिए कैसे प्राप्त करें सीए आईपीसीसी रिजल्ट-

  • सीए आईपीसीसी ओल्ड कोर्स का रिजल्ट मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल में CAIPCOLD और अपना 6 अंकों का रोल नंबर टाइप कर 58888 पर SMS भेज दें।
  • सीए आईपीसीसी न्यू कोर्स का रिजल्ट अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स मोबाइल में CAIPCNEW और अपना 6 अंकों का रोल नंबर टाइप कर 58888 पर SMS भेज दें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement