Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पत्नी को कराची में छोड़ दिल्ली में की दूसरी सगाई, पंचायत में मिठाई लेके गया तो सुना दिया पाकिस्तान भेजने का फैसला

पत्नी को कराची में छोड़ दिल्ली में की दूसरी सगाई, पंचायत में मिठाई लेके गया तो सुना दिया पाकिस्तान भेजने का फैसला

पंचायत ने जिला कलेक्टर से आवेदन किया है कि आरोपी व्यक्ति को पाकिस्तान भेज दिया जाए, ताकि उसके खिलाफ मामला चलाया जा सके और पीड़ित पत्नी को न्याय मिल सके।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 13, 2025 05:47 pm IST, Updated : May 13, 2025 05:47 pm IST
दूसरी सगाई के बाद...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दूसरी सगाई के बाद आरोपी युवक

इंदौर में पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक युवती ने सिंधी पंच मध्यस्ता व विधिक परामर्श केंद्र में अपने पति के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, युवती का पति लंबे समय से इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहा है और शादीशुदा होने के बावजूद दिल्ली की एक युवती से सगाई कर चुका है। शिकायत में युवती ने बताया कि शादी के बाद लॉकडाउन से पहले उसका पति उसे कराची से इंदौर भी लेकर आया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे वापस कराची छोड़ आया और फिर दोबारा नहीं बुलाया। अब उसे जानकारी मिली है कि उसके पति ने दिल्ली में एक अन्य युवती से सगाई कर ली है। 

Engagement

Image Source : INDIA TV
सगाई की तस्वीर

मामला सामने आने के बाद मध्यस्ता केंद्र ने तीनों पक्षों की सुनवाई की। सुनवाई में दिल्ली की युवती ने बताया कि युवक ने उससे तलाकशुदा होने का दावा किया था। इस पर केंद्र ने युवक से तलाक से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही केंद्र ने युवक से कहा है कि यदि वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता तो वैधानिक प्रक्रिया के तहत तलाक देकर उसे मुक्त करे, ताकि वह भी अपने जीवन का स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सके।

Accused with first wife

Image Source : INDIA TV
आरोपी युवक और पहली पत्नी

युवक को पाकिस्तान भेजने की अपील

मामले की जांच के बाद केंद्र द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में अनुशंसा की गई है कि चूंकि दोनों पक्ष पाकिस्तानी नागरिक हैं और कराची से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे युवक को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए। यह मामला अंतरराष्ट्रीय विवाह, वीजा शर्तों और नैतिक जिम्मेदारियों से जुड़ा होने के कारण प्रशासन भी गंभीरता से इसकी जांच में जुट गया है।

मिठाई लेकर आया तो सुनाया पाकिस्तान भेजने का फैसला

सिंधी पंच मध्यस्ता व विधिक परामर्श केंद्र के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने बताया कि आरोपी युवक सगाई करने के बाद पंचायत में मिठाई लेकर आया था। ऐसे में उसे डांटकर भगा दिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर से आवेदन किया गया है कि आरोपी को पाकिस्तान भेजा जाए, ताकि उसकी पत्नी उसके खिलाफ मुकदमा कर न्याय की मांग कर सके।

(इंदौर से भरत पाटिल की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement