जनवरी-मार्च 2017 में मकानों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी, तीन महीने में नौ शहरों में बिके 51,700 घर
मेरा पैसा | 26 Apr 2017, 5:17 PMमांग में तेजी आने पर जनवरी-मार्च तिमाही में देश के नौ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री उसकी पिछली तिमाही की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 51,700 इकाई रही।



































