Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. आर्थिक सुस्ती के बावजूद बजाज की गाड़ियों का रिकॉर्ड निर्यात, लेकिन घरेलू बिक्री कम

आर्थिक सुस्ती के बावजूद बजाज की गाड़ियों का रिकॉर्ड निर्यात, लेकिन घरेलू बिक्री कम

बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9 प्रतिशत गिरकर 4,03,223 इकाई रही। कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 02, 2019 16:48 IST
Bajaj Auto sales । File Photo- India TV Paisa

Bajaj Auto sales । File Photo

नई दिल्ली। बजाज ऑटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9 प्रतिशत गिरकर 4,03,223 इकाई रही। कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही। यह पिछले वर्ष इसी माह हुई 2,34,818 इकाई की बिक्री की तुलना में 11.5 कम है। 

बजाज ऑटो के वाहनों का निर्यात बढ़ा

ऑटो सेक्टर में भले ही मंदी छाई हो लेकिन इस बीच बजाज ऑटो के वाहनों ने रिकॉर्ड निर्यात किया है। बजाज ऑटो ने मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वाहनों के निर्यात में 14 से 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जहां नवंबर 2019 में 167109 यूनिट मोटरसाइकिल निर्यात की गईं जबकि नवंबर 2018 में 141285 यूनिट निर्यात की गईं थीं यानि नवंबर 2019 में नवंबर 2018 में बजाज मोटरसाइकिल का निर्यात 18 फीसदी अधिक हुआ है। इसी तरह बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात नवंबर 2018 की तुलना में नवंबर 2019 में 14 फीसदी बढ़कर 403,223 यूनिट हो गया है। 

इस दौरान इसकी मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 3,43,446 इकाई रही जो पिछले वर्ष नवंबर के 3,46,544 इकाई की तुलना में 0.8 प्रतिशत कम है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री घट कर 59,777 इकाई रही। यह आंकड़ा एक साल पहले 60,386 वाहन का था। बजाज ऑटो कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया। गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था। 

एस्कार्ट्स टैक्ट्रर की बिक्री नवंर में 4.5 प्रतिशत गिरी 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टरों की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 4.5 प्रतिशत गिरकर 7,642 इकाई रही। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके। एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था। नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया। पिछले साल इसी महीने में इसने 364 ट्रैक्टर विदेशों में बेचे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement