Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो सेक्टर में मंदी और गरहाई, M&M की कुल नवंबर 2019 में बिक्री 9% तो एचसीआईएल की 50% गिरी

ऑटो सेक्टर में मंदी और गरहाई, M&M की नवंबर 2019 में कुल बिक्री 9% तो एचसीआईएल की 50% गिरी

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 01, 2019 18:05 IST
Mahindra & Mahindra sales down in November 2019 - India TV Paisa
Photo:SOCIAL MEDIA

Mahindra & Mahindra sales down in November 2019 

नयी दिल्ली। ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी और गहराती दिखाई दे रही है। अर्थव्यवस्था में चल रही मंदी के बीच लगातार वाहनों की बिक्री का घटना सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह निवेशकों की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर रहेगी। घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह जीडीपी के खराब आंकड़ों से निवेशकों का मनोबल टूटा है जिसके कारण सप्ताह के आखिरी सत्र में गिरावट दर्ज गई और इसका असर बाजार पर इस सप्ताह भी देखने को मिलेगा।

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले के इसी महीने उसने 45,101 इकाइयों की बिक्री की थी। महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से सात प्रतिशत गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गयी। आलोच्य महीने में निर्यात भी 26 प्रतिशत घटकर 2,621 इकाइयों पर रहा। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,537 वाहनों का निर्यात किया था। 

कंपनी की यात्री वाहन श्रेणी की बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 14,637 इकाइयों पर रह गयी। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 16,188 इकाई था। इस श्रेणी में कार, वैन और यूटिलिटी वाहन शामिल हैं। वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 17,384 इकाई रही। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 19,673 इकाई था। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन विभाग के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, 'त्योहारी मौसम के बाद का महीना (नवंबर) वाहन उद्योग के लिए अच्छा नहीं रहा। विशेषकर यात्री वाहनों के लिए उपभोक्ता मांग साल अंत में जोर पकड़ती है। इसलिए हमें उम्मीद है कि दिसंबर वाहन उद्योग के लिए बेहतर रह सकता है।'

वहीं, महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री भी नवंबर 2019 में गिरकर 21,032 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने उसने 25,949 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। उसकी घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 20,414 इकाइयों पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने 25,159 इकाइयों पर थी। इस दौरान उसका निर्यात 618 इकाई पर रहा। 

Honda Cars India Ltd

Honda Cars India Ltd 

होंडा कार्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत गिरी

वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा, 'इस महीने की हमारी जो योजना थी, हमारी बिक्री उससे बेहतर रही है।' उन्होंने कहा कि कंपनी भारत स्टेज-छह उत्सर्जन मानकों के अनुपालन के आखिरी चरण में है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement