Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद Tesla को हुआ घाटा, दूसरी तिमाही में 40.8 करोड़ डॉलर का नुकसान

रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद Tesla को हुआ घाटा, दूसरी तिमाही में 40.8 करोड़ डॉलर का नुकसान

टेस्ला की मॉडल 3 की औसत बिक्री कीमत 50,000 डॉलर है। मॉडल एस और मॉडल एक्स का उत्पादन लगातार सिंगल सिफ्ट में किया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 25, 2019 11:07 IST
Despite record car production, Tesla reports $408mn net loss- India TV Paisa
Photo:TESLA REPORTS $408MN NET

Despite record car production, Tesla reports $408mn net loss

सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को 30 जून को खत्म हुई साल 2019 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 95,200 कारों की आपूर्ति करने के बावजूद 40.8 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है। टेस्ला ने इस दौरान कुल राजस्व 6.3 अरब डॉलर दर्ज किया, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में हुए चार अरब डॉलर से उल्लेखनीय रूप से बेहतर है।

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसके मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जे.बी. स्ट्रॉबेल कंपनी छोड़ रहे हैं। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में हमने रिकॉर्ड 95,356 वाहनों की आपूर्ति की और 87,048 कारों का रिकॉर्ड उत्पादन किया, इसके साथ ही हमने 2018 की चौथी तिमाही में बनाए अपने पिछले 91,000 कारों की आपूर्ति और 86,600 कारों के उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया।

कंपनी ने कहा कि इस वृद्धि और संचालन संबंधी सुधार के बाद हमें 61.4 करोड़ डॉलर का नकदी प्रवाह उत्पन्न किया। हमने इस तिमाही के अंत में पांच अरब डॉलर की नकदी और नकदी के समकक्ष अर्जित किया, जो टेस्ला के इतिहास में सर्वोच्च है।

टेस्‍ला की मॉडल 3 की औसत बिक्री कीमत 50,000 डॉलर है। मॉडल एस और मॉडल एक्‍स का उत्‍पादन लगातार सिंगल सिफ्ट में किया जा रहा है। दूसरी तिमाही में टेस्‍ला ने 14,500 से अधिक एस और एक्‍स मॉडलों का उत्‍पादन किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement