Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. करिज्‍मा के बाद पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्‍च करेगी हीरो, 30 जनवरी को आएगी Xtreme 200 NXT

करिज्‍मा के बाद पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्‍च करेगी हीरो, 30 जनवरी को आएगी Xtreme 200 NXT

हीरो मोटोकॉर्प अपनी बहूप्रतीक्षित प्रीमियम बाइक Xtreme 200 NXT को 30 जनवरी को दिल्‍ली में लॉन्‍च करेगी।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : January 07, 2018 18:18 IST
hero xtreme 200 nxt- India TV Paisa
hero xtreme 200 nxt

नई दिल्‍ली। हीरो मोटोकॉर्प अपनी बहूप्रतीक्षित प्रीमियम बाइक  Xtreme 200 NXT को 30 जनवरी को दिल्‍ली में लॉन्‍च करेगी। कंपनी ने इस बात की जानकरी एक टीजर वीडियो के जरिये दी है। हालांकि अभी इसके नाम को लेकर स्‍पष्‍टता नहीं है, लेकिन अनुमान के मुताबिक इसका नाम हीरो Xtreme 200 NXT या Xtreme NXT हो सकता है।

कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2016 में सबसे पहले हीरो Xtreme 200S कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल को दिखाया था। यह मोटरसाइकिल हीरो करिज्‍मा के बाद कंपनी की लॉन्‍च की जाने वाली पहली प्रीमियम बाइक होगी। वर्तमान में हीरो करिज्‍मा की बहुत कम संख्‍या में बिक्री हो रही थी, इस कारण कंपनी ने हीरो करिज्‍मा का उत्‍पादन बंद कर दिया है और कंपनी अब अगली पीढ़ी की करिज्‍मा पर काम कर रही है, जो 2020 तक बाजार में आ सकती है।

जैसा की नाम से प्रतीत हो रहा है हीरो Xtreme 200 NXT में 200सीसी का इंजन होगा जो पांच स्‍पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसमें रिअर और फ्रंट दोनों डिस्‍क ब्रेक होंगे और इसमें एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) का विकल्‍प भी होगा। नई हीरो Xtreme 200 NXT की अनुमानित कीमत 90,000 रुपए (एक्‍स-शोरूम) के आसपास होने की संभावना है।

हीरो की इस नई बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और बजाज पल्‍सर एनएस200 से होगा। इस मोटरसाइकिल के बारे में और विस्‍तृत जानकारी का खुलासा कंपनी 30 जनवरी को करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement