Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Results: बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा समेत ये कंपनियां आज जारी करेगी नतीजे, देखें लिस्ट

Q4 Results: बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा समेत ये कंपनियां आज जारी करेगी नतीजे, देखें लिस्ट

Q4 Results: बजाज फाइनेंस , नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, शेफ़लर इंडिया, एसीसी , एम्फैसिस , कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स , साइएंट , जय बालाजी इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल की ओर से आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाने हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Apr 25, 2024 7:44 IST, Updated : Apr 25, 2024 7:44 IST
Q4 Results- India TV Paisa
Photo:FILE Q4 Results

Q4 Results: नतीजों का सीजन चल रहा है। गुरुवार (25 अप्रैल) को कई कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाने वाले हैं। इसमें बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा,इंडसइंड बैंक और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज जैसी कंपनियों का नाम शामिल है। 

कौन-सी कंपनियां आज घोषित करेगी नतीजे? 

बजाज फाइनेंस , नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, शेफ़लर इंडिया, एसीसी , एम्फैसिस , कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स , साइएंट , जय बालाजी इंडस्ट्रीज,  हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल , टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र),  ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक , वेलस्पन लिविंग ,  ज़ेनसार टेक्नोलॉजीज , टानला प्लेटफॉर्म्स, AAVAS फाइनेंसर्स और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आदि अपने नतीजे घोषित करने वाली है।

इन सभी कंपनियों के अलावा  केपीआई ग्रीन एनर्जी , ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी, अवांटेल, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज, वेंड्ट (भारत), डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी, शिवा सीमेंट, बीईएमएल लैंड एसेट्स, एनकेई व्हील्स (भारत) , प्राइम सिक्योरिटीज, पार्श्व एंटरप्राइजेज, जीजी इंजीनियरिंग, गायत्री शुगर्स, कम्फर्ट फिनकैप, डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा और आशीष पॉलीप्लास्ट  जैसी कंपनियां शामिल है। 

बजाज फाइनेंस के नतीजों का अनुमान 

ब्रोकर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी उम्मीद जताई जा रही है। जमा की उच्च लागत और आरबीआई के एक्शन के कारण कंपनी के मार्जिन पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है। नतीजों में मैनेजमेंट की कमेंट्री पर फोकस करना होगा।  

बजाज फाइनेंस के नतीजों का अनुमान 

टेक महिंद्रा से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के सुस्त नतीजों की उम्मीद की जा रही है।  हालांकि, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह कंपनी के नए प्रबंधन की रणनीतियों को प्रतिबिंबित करेगा। वैश्विक ब्रोकरेज नुवामा का मानना ​​है कि टेलीकॉम सेगमेंट में कमजोरी के कारण TechM स्थिर मुद्रा में 1.4 प्रतिशत QoQ गिरावट दर्ज कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement