Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति ने 9 माह की लगातार कटौती के बाद नवंबर में उत्पादन 4 प्रतिशत बढ़ाया

मारुति ने 9 माह की लगातार कटौती के बाद नवंबर में उत्पादन 4 प्रतिशत बढ़ाया

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने नवंबर में अपना उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़ाया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : December 08, 2019 16:25 IST
Maruti Suzuki November production । File Photo- India TV Paisa

Maruti Suzuki November production । File Photo

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने नवंबर में अपना उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़ाया है। इससे पिछले नौ माह के दौरान मांग में कमी की वजह से कंपनी को अपने उत्पादन में कटौती करनी पड़ी थी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में उसने 1,41,834 वाहनों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का उत्पादन 1,35,946 इकाई था।

बीते माह कंपनी का यात्री वाहनों का उत्पादन 1,39,084 इकाई रहा, जो नवंबर, 2018 में 1,34,149 इकाई था। इस तरह यात्री वाहनों के उत्पादन में 3.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई। माह के दौरान मिनी और कॉम्पैक्ट खंड आल्टो, नयी वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर का कुल उत्पादन 102,185 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 95,883 इकाई रहा था। यूटिलिटी वाहनों मसलन विटारा ब्रेजा, एर्टिगा और एस-क्रॉस का उत्पादन इस दौरान 18 प्रतिशत बढ़कर 27,187 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 23,038 इकाई रहा था।

मध्यम आकार की सियाज का उत्पादन नवंबर में बढ़कर 1,830 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,460 इकाई था। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन बढ़कर 2,750 इकाई पर पहुंच गया जो नवंबर, 2018 में 1,797 इकाई था। अक्टूबर में मारुति ने अपना उत्पादन 20.7 प्रतिशत घटाया था। माह के दौरान कंपनी का उत्पादन 1,19,337 इकाई रहा था। इसी तरह सितंबर में कंपनी का उत्पादन 17.48 प्रतिशत की कटौती के साथ 1,32,199 इकाई रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement