Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki करेगी 1279 गाड़ियों को रिकॉल, New Swift और New Dzire शामिल

Maruti Suzuki करेगी 1279 गाड़ियों को रिकॉल, New Swift और New Dzire शामिल

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने अपने दो लेटेस्ट मॉडल यानि New Swift और New Dzire में कुछेक गाड़ियों को रिकॉल करने जा रही है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : July 25, 2018 11:27 IST
Maruti Suzuki to Recall 1279 new Swift & new Dzire- India TV Paisa

Maruti Suzuki to Recall 1279 new Swift & new Dzire

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने अपने दो लेटेस्ट मॉडल यानि New Swift और New Dzire में कुछेक गाड़ियों को रिकॉल करने जा रही है। बुधवार को Maruti ने इसके बारे में जानकारी दी है। Maruti Suzuki की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 1279 गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है।

मई से जुलाई में बनी गाड़ियां हो रही हैं रिकॉल

Maruti Suzuki के मुताबिक जिन 1279 गाडियों को रिकॉल किया जा रहा है उनका उत्पादन 7 मई 2018 से 5 जुलाई 2018 के बीच हुआ है और इनमें 566 New Swift गड़ियां है, बाकी 713 गाड़ियां New Dzire हैं। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ियों में संभावित सेफ्टी डिफेक्ट की वजह से इन्हें रिकॉल किया जा रहा है और कंपनी आज से ही इन गाड़ियों के मालिकों के साथ संपर्क कर रही है। जिन गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है  उनके एयरबैग में खराबी बताई जा रही है।

अपनी गाड़ी के बारे में ऐसे ले सकते हैं जानकारी

अगर आपने भी New Swift या फिर New Dzire खरीदी है तो आप Maruti Suzuki की वेबसाइट पर जाकर दिए गए स्थान पर गाड़ी का चेसी नंबर भरकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। New Swift का चेसी नंबर MBH से शुरू होगा और उसके बाद 14 अंकों वाला अल्फा-न्यूमेरिक नंबर होगा, जबकि New Dzire का चेसी नंबर MA3 से शुरू होगा और उसके बाद 14 अंकों वाला अल्फा न्यूमेरिक नंबर दिया होगा। ग्राहकों चाहें तो नजदीकी Maruti Suzuki Dealer से भी संपर्क कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement