Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Lockdown के असर से बाहर निकलने लगा ऑटो सेक्‍टर, Maruti की बिक्री मई के मुकाबले जून में तीन गुना बढ़ी

Lockdown के असर से बाहर निकलने लगा ऑटो सेक्‍टर, Maruti की बिक्री मई के मुकाबले जून में तीन गुना बढ़ी

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 01, 2020 13:25 IST
New Maruti reports rise in June sales at 57,428 units- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

New Maruti reports rise in June sales at 57,428 units

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दो महीने तक लगाए गए देशव्‍यापी लॉकडाउन के असर से अब भारतीय ऑटो उद्योग बाहर निकलने लगा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मई के मुकाबले जून माह में 3 गुना से ज्यादा बढ़ी है। मई, 2020 में मारुति ने कुल 18,539 वाहन बेचे थे। वहीं जून, 2020 में कंपनी की कुल बिक्री 57,428 वाहन की रही। हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में बिक्री 54 प्रतिसत कम रही है। जून,2019 में कंपनी ने 124,708 वाहनों की बिक्री की थी।

जून माह में मारुति ने अल्‍टो और वैगनआर वाले मिनी सेगमेंट में कुल 10,458 वाहन बेचे। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री जून 2020 में 26,696 इकाई रही। मिड-साइज सेडान सियाज की कंपनी ने 553 इकाई बेचीं। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही। ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा कि उसने जून में 4,289 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 प्रतिशत कम है। इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, जो 44.2 फीसदी कमी को दर्शाता है। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 57.6 प्रतिशत घटकर 26,696 इकाई रही। मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 इकाई रही, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह 2,322 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि जून 2020 के दौरान उसकी बिक्री के आंकड़ों को कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन और सुरक्षा प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। 

एस्‍कॉर्ट की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन माह के दौरान घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 10,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,648 इकाई था। हालांकि, जून में निर्यात 26.9 प्रतिशत घटकर 228 इकाई रह गया।

एमजी मोटर्स ने बेचे 2,012 वाहन

एमजी मोटर्स ने जून,2020 के दौरान कुल 2012 इकाइयों की बिक्री की है। कंपनी के बिक्री निदेशक राकेश सिदाना ने बताया कि हालांकि इस साल मई के मुकाबले जून में बिक्री अच्छी रही, लेकिन कई कारणों से आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स में बाधाएं बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी इन बाधाओं से उबरने की कोशिश कर रही है और वह इस महीने हैक्टर प्लस की पेशकश करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement