Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS Motor ने बाजार में पेश की नई अपाचे RTR 160 4V, कीमत 1 लाख से अधिक

TVS Motor ने बाजार में पेश की नई अपाचे RTR 160 4V, कीमत 1 लाख से अधिक

Chennai-based TVS Motor Company on Wednesday launched the 2021 version of its motorcycle model Apache RTR 160 4V.

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 10, 2021 15:01 IST
TVS Motor Launches new Apache RTR 160 4V in India- India TV Paisa
Photo:TVS MOTORS

TVS Motor Launches new Apache RTR 160 4V in India

नयी दिल्ली। चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा। इसी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है। 

टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे।’’

फोर्ड ने पेश की नई ईकोस्पोर्ट 

फोर्ड इंडिया ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण पेश किया। इसमें ग्राहकों को दो बॉडी स्टाइल का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नये संस्करण को इकोस्पोर्ट एसई नाम दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 10.49 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है। फोर्ड इंडिया ने कहा कि इस संस्करण में अमेरिका व यूरोप के मॉडल से प्रेरणा ली गयी है। इसमें आसानी से उपयोग में लाने लायक पंचर किट दिया गया है। इसकी मदद से वाहन मालिक बिना टायर को हटाये मरम्मत कर सकेंगे। फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री और सेवा) विनय रैना ने कहा, ‘‘ग्राहक तेजी से वैश्विक बेंचमार्क का अनुसरण करते हैं और नये इकोस्पोर्ट एसई की तरह ही अनोखी व विशिष्ट चीजों की तलाश करते हैं।’’ 

BMW ने भारत में पेश किया M340i एक्सड्राइव

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में एम340आई एक्सड्राइव को पेश किया है, जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे चेन्नई संयंत्र में निर्मित किया गया है। इसका एम इंजन भी भारत में बनाया जाने वाला है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा, ‘‘हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement