Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Alto K10, WagonR समेत इन गाड़ियों में भी मिलेंगे 6 एयरबैग, मारुति सुजुकी ने किया ऐलान

Alto K10, WagonR समेत इन गाड़ियों में भी मिलेंगे 6 एयरबैग, मारुति सुजुकी ने किया ऐलान

पार्थो बनर्जी ने कहा कि वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड बनाने के फैसले के साथ कंपनी ये सुनिश्चित कर रही है कि सभी के लिए बेहतर सुरक्षा उपलब्ध हो।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 12, 2025 18:02 IST, Updated : May 12, 2025 18:02 IST
maruti suzuki, maruti suzuki alto, maruti suzuki alto k10, maruti suzuki eeco, maruti suzuki wagonr,
Photo:MARUTI SUZUKI सभी के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है मारुति सुजुकी

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वे ग्राहकों को ऑल्टो के10, वैगन आर, सेलेरियो और ईको मॉडल के सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग देंगे। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बयान में कहा कि ये कदम अलग-अलग क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा की पेशकश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बयान में कहा, ‘‘भारत का तेजी से एक्सपेंडेड मॉडर्न रोड इंफ्रा, तेज रफ्तार वाले एक्सप्रेसवे और विकसित हो रहे आवागमन के रुझान दर्शाते हैं कि पहले कभी भी इतनी ज्यादा मजबूत सुरक्षा उपायों की जरूरत नहीं थी।’’

सभी के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है मारुति सुजुकी

पार्थो बनर्जी ने कहा कि वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड बनाने के फैसले के साथ कंपनी ये सुनिश्चित कर रही है कि सभी के लिए बेहतर सुरक्षा उपलब्ध हो। बनर्जी ने कहा, ‘‘इन मॉडल की अपार लोकप्रियता को देखते हुए, ये कदम बड़ी संख्या में मोटर चालकों के लिए सुरक्षा मानकों को काफी हद तक बढ़ाता है और देश भर में यात्रियों की सुरक्षा में समग्र रूप से योगदान देता है।’’ कंपनी अपने एरेना सेल्स नेटवर्क के जरिए वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको जैसे मॉडल की बिक्री करती है जबकि नेक्सा नेटवर्क के जरिए वे बलेनो, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसे प्रीमियम मॉडल बेचती है।

पूंजीगत व्यय के रूप में 380 अरब येन निवेश करने की है योजना

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि भारतीय बाजार में उसके पैसेंजर व्हीकल्स की कुल थोक बिक्री 2025-26 में लगभग 1-2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी की भारतीय यूनिट मारुति सुजुकी इंडिया को उम्मीद है कि इस दौरान उसका प्रदर्शन इंडस्ट्री के मुकाबले अच्छा रहेगा। कंपनी का इरादा 2025-26 में पूंजीगत व्यय के रूप में कुल 380 अरब येन निवेश करने का है। सुजुकी ने कहा कि भारत में निवेश इसका लगभग 50 प्रतिशत होगा और कंपनी की यात्री वाहनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement