Saturday, July 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Sales: फेस्टिवल कारों की बिक्री ने नवंबर में भरा फर्राटा, टोयोटा महिंद्रा बजाज सहित कई कंपनियों ने ली मौज

Auto Sales: फेस्टिवल कारों की बिक्री ने नवंबर में भरा फर्राटा, टोयोटा महिंद्रा बजाज सहित कई कंपनियों ने ली मौज

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 17,818 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: December 01, 2023 14:42 IST
फेस्टिवल में खासकर पैसेंजर व्हीकल्स की शानदार डिमांड देखने को मिली।- India TV Paisa
Photo:REUTERS फेस्टिवल में खासकर पैसेंजर व्हीकल्स की शानदार डिमांड देखने को मिली।

फेस्टिवल सीजन में नवंबर महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सौगात लेकर आया। बीते महीने ह्युंदै को छोड़कर तमाम कंपनियों की बिक्री शानदार रही। कारों की बिक्री इस दौरान जबरदस्त रही। भाषा की खबर के मुताबिक, टोयोटा, महिंद्रा, बजाज सहित तमाम कंपनियों की बिक्री में मंथली बेसिस पर काफी तेजी देखने को मिली है। फेस्टिवल में खासकर पैसेंजर व्हीकल्स की शानदार डिमांड देखने को मिली। टू व्हीलर सेगमेंट में भी नवंबर का महीना बिक्री के मामले में अच्छा रहा।

टीकेएम टोयोटा की बिक्री

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 17,818 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16,924 यूनिट रही। वहीं 894 यूनिट का निर्यात किया गया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि बेहतर बुकिंग से त्योहारी सीजन अच्छा रहा।

महिंद्रा की कुल थोक बिक्री भी 21 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की नवंबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 70,576 इकाई रही। कंपनी ने नवंबर 2022 में 58,303 इकाइयों की सप्लाई की थी। एमएंडएम की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, मोटर वाहन निर्माता ने पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की 39,981 इकाइयों की सप्लाई की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना से 32 प्रतिशत ज्यादा है, जब कंपनी ने 30,238 इकाइयों की सप्लाई की थी। एमएंडएम के व्हीकल सेगमेंट के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ एसयूवी खंड में मजबूत मांग से वृद्धि जारी रही.

बजाज ऑटो की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 इकाई रही। कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,06,719 इकाइयों की बिक्री की थी। पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 इकाई हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 1,52,883 इकाई थी। बयान में कहा गया, समीक्षाधीन महीने में निर्यात छह प्रतिशत घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,53,836 वाहन विदेशी बाजारों में भेजे गए थे।

ह्युंदै की बिक्री मामूली तीन प्रतिशत ही बढ़ी

ह्युंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801 इकाई रही। दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल नवंबर में 64,003 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 49,451 रही, जो एक साल पहले 48,002 इकाई थी। ह्युंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया से खुदरा बिक्री में वृद्धि हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement