Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS और Yamaha की बढ़ गई टेंशन, ये मशहूर कंपनी 2023 में लॉन्च करेगी 9 स्पोर्ट बाइक

TVS और Yamaha की बढ़ गई टेंशन, ये मशहूर कंपनी 2023 में लॉन्च करेगी 9 स्पोर्ट बाइक

जो मॉडल इस साल भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरेंगे उनमें पेनिगेल वी4 आर, मॉनस्टर एसपी, डेविल वी4, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली, स्क्रैंबलर आइकन 2जी, स्क्रैंबलर फुल थ्रॉटल 2जी, स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट 2जी और स्ट्रीटफाइटर वी4 लैंबर्गिनी शामिल हैं

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 04, 2023 14:33 IST, Updated : Jan 04, 2023 14:33 IST
Ducati Sports Bike- India TV Paisa
Photo:FILE Ducati Sports Bike

भारत के बाइक बाजार में 2023 का साल जबर्दस्त रहने वाला है। जनवरी की शुरुआत auto expo 2023 के साथ हो रही है, जहां दुनिया भर की कंपनियां शिरकत करेंगी। लेकिन इस आयोजन से ठीक पहले ही इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने एक घोषणा कर तहलका मचा दिया है। डुकाटी ने घोषणा करते हुए कहा है कि 2023 में वह भारतीय बाजार में नौ जबर्दस्त पावर बाइक्स उतारने जा रही है। इन बाइक्स की कीमत 10.39 लाख रुपये से 72 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है। 

जानिए कौन सी बाइक्स लेंगी बाजार में एंट्री 

कंपनी के जो मॉडल इस साल भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरेंगे उनमें पेनिगेल वी4 आर (Ducati Panigale V4 R), मॉनस्टर एसपी (Ducati Monster SP), डेविल वी4 (Ducati Diavel V4), स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी2 (Ducati Streetfighter V4 SP2), मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली(Ducati Multistrada V4 Rally), स्क्रैंबलर आइकन 2जी, स्क्रैंबलर फुल थ्रॉटल 2जी (Ducati Scrambler 2G), स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट 2जी (Ducati Scrambler 2G) और स्ट्रीटफाइटर वी4 लैंबर्गिनी शामिल हैं।  

2022 में कंपनी ने की शानदार बिक्री 

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने बताया कि पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री वृद्धि 15 प्रतिशत रही और बीते पांच साल में उसका राजस्व भी सर्वाधिक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘2023 को लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं। इसलिए हम भारतीय बाजार में नौ नई डुकाटी मोटरसाइकिल और दो नई डीलरशिप की घोषणा करते हैं।’’ एक डीलरशिप जनवरी से चंडीगढ़ में शुरू होगी और पहली तिमाही में दूसरी डीलरशिप अहमदाबाद में शुरू होगी। 

ये है कंपनी की प्लानिंग

कंपनी ने कहा कि 2023 की दूसरी तिमाही के शुरू में मॉनस्टर एसपी बाजार में पेश की जाएगी जिसकी अनुमानित कीमत 15.95 लाख रुपये होगी, इसके बाद पेनिगेल वी4 आर उतारी जाएगी जिसकी कीमत 69.99 लाख रुपये होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement