Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SEBI ने 3 दशक पुराने शेयर ब्रोकिंग के नियमों में किए अहम बदलाव, कई बड़े सुधारों को भी दी मंजूरी

SEBI ने 3 दशक पुराने शेयर ब्रोकिंग के नियमों में किए अहम बदलाव, कई बड़े सुधारों को भी दी मंजूरी

नए नियमों के तहत शेयर ब्रोकर से जुड़े सभी प्रमुख पहलुओं को शामिल करते हुए नियमों को 11 अध्यायों में बांटा गया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 17, 2025 10:01 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 10:01 pm IST
SEBI, Securities and Exchange Board of India, share broking, share broking rules, sebi share broking- India TV Paisa
Photo:PTI सेबी ने कई बड़े सुधारों को भी दी मंजूरी

शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को शेयर ब्रोकर से जुड़े नियमों में कई अहम और बड़े सुधारों को मंजूरी दे दी। अनुपालन को आसान बनाने और बाजार की बदलती जरूरतों के हिसाब से नियामकीय ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए तीन दशक से ज्यादा पुराने नियमों को बदला गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग में सेबी (शेयर ब्रोकर) विनियम, 2025 को मंजूरी दी गई। सेबी ने मीटिंग के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि नए विनियमों में नियामकीय भाषा को आसान बनाया गया है, पुराने और गैर-जरूरी प्रावधान हटा दिए गए हैं और परिभाषाओं एवं रिपोर्टिंग जरूरतों को ज्यादा स्पष्ट और सुव्यवस्थित किया गया है।

11 अध्याय में बांटे गए हैं नियम

नए नियमों के तहत शेयर ब्रोकर से जुड़े सभी प्रमुख पहलुओं को शामिल करते हुए नियमों को 11 अध्यायों में बांटा गया है। सेबी ने कई ऐसी अनुसूचियों को भी हटा दिया है, जिनकी अब जरूरत नहीं थी। वहीं दूसरी ओर, जरूरी प्रावधानों को सीधे अध्यायों के रूप में नियमों में शामिल किया गया है, ताकि उन्हें आसानी से समझा जा सके। इसके साथ ही, अंडरराइटिंग, आचार संहिता और शेयर ब्रोकरों को अनुमति प्राप्त गतिविधियों से जुड़े प्रावधानों को एकीकृत और पुनर्व्यवस्थित किया गया है। नियामक ने ‘क्लियरिंग मेंबर’, ‘प्रोफेशनल क्लियरिंग मेंबर’, ‘प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग’, और ‘डेजिग्नेटेड डायरेक्टर’ जैसी अहम परिभाषाओं में भी संशोधन किया है।

सेबी ने दी संयुक्त निरीक्षण की अनुमति

नियमों के पालन को आसान बनाने और कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए सेबी ने संयुक्त निरीक्षण की अनुमति दी है और बही-खातों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने की सुविधा भी दी है। इसके साथ पात्र शेयर ब्रोकर की पहचान के मानदंडों को तर्कसंगत बनाया गया है, ताकि जिन संस्थाओं के पास बड़ी संख्या में एक्टिव ग्राहक या ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम है, उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा सके। 

रिपोर्टिंग दायित्वों में भी किए गए बदलाव

सेबी ने ये भी कहा कि पहली पंक्ति के नियामक के रूप में शेयर बाजारों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए रिपोर्टिंग दायित्वों में बदलाव किया गया है। इसी के साथ शेयरों की फिजिकल डिलीवरी, फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन और सब-ब्रोकर से जुड़े पुराने प्रोविजन हटा दिए गए हैं। सेबी ने कहा कि नए नियमों में पेज की संख्या 59 से घटाकर 29 कर दी गई है और शब्दों की संख्या भी लगभग आधी कर दी गई है। ये बदलाव अगस्त में हुई सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया से मिले सुझावों को शामिल करने के बाद किए गए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement