Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata और Kia से पिछड़ने के बाद Jeep ने किया कम्पास जैसे सस्ते मॉडल से तौबा, अब प्रीमियम मॉडल पर फोकस

Tata और Kia से पिछड़ने के बाद Jeep ने लिया बड़ा फैसला

कंपनी का लक्ष्य एसयूवी डीएनए श्रेणी में बने रहते हुए भारत में अपने कारोबार का विस्तार करना है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 24, 2022 17:32 IST
Jeep - India TV Paisa
Photo:JEEP

Jeep 

Highlights

  • जीप भारतीय बाजार में इस वर्ष अपने प्रीमियम वाहन ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन उतारने की योजना बना रही
  • जीप साथ ही घरेलू बाजार में अपने कम्पास ट्रेलहॉक को पेश करने पर भी विचार कर रही है
  • कंपनी के सीईओ ने कहा, ‘‘हम परिणाम न मिलने के कारण भारत में पैसा नहीं लगा रहे हैं

नयी दिल्ली। अमेरिका की वाहन विनिर्माता जीप भारतीय बाजार में इस वर्ष अपने प्रीमियम वाहन ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन उतारने की योजना बना रही है। जीप के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस दौरान कंपनी छोटे और मध्यम आकार की एसयूवी श्रेणी यानी प्रवेश स्तर पर कोई वाहन नहीं उतारेगी। स्टेलंटिस समूह की इकाई जीप साथ ही घरेलू बाजार में अपने कम्पास ट्रेलहॉक को पेश करने पर भी विचार कर रही है। इससे कम्पास की श्रेणी को मजबूती भी मिलेगी। 

जीप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिश्चियन मेउनियर ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय बाजार में हमारे पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं। हम अपनी पकड़ बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरिडियन कार हमें घरेलू बाजार में अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद करेगी।’‘ उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर जैसे वाहन कंपनी को और अधिक आकर्षक बनाने में मदद करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य एसयूवी डीएनए श्रेणी में बने रहते हुए भारत में अपने कारोबार का विस्तार करना है। कंपनी के सीईओ ने कहा, ‘‘हम परिणाम न मिलने के कारण भारत में पैसा नहीं लगा रहे हैं। हम यहां हारने के लिए नहीं हैं, हम यहां जीतने के लिए हैं और वह भी सही तरीके से।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement