Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कम कीमत में लॉन्च हुई Maruti की नई Baleno, जानिए कौन से मॉडल हुए 52000 रुपये तक सस्ते

कम कीमत में लॉन्च हुई Maruti की नई Baleno, जानिए कौन से मॉडल हुए 52000 रुपये तक सस्ते

कार में नए बदलावों पर बात करें तो इसमें चारों ओर नई एलईडी लाइटिंग, नए 16-इंच के अलॉय और नई डिजाइन के बंपर दिए गए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 23, 2022 15:04 IST
 Maruti Baleno- India TV Paisa
Photo:MARUTI

 Maruti Baleno

Highlights

  • मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित कार बलेना का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है
  • फेसलिफ्टेड बलेनो की कीमत 6.35 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है
  • कुछ मॉडल की कीमतें बढ़ी हैं, वहीं कुछ मॉडल की कीमतें 52000 रुपये तक कम की गई हैं

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित कार बलेना का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं। फेसलिफ्टेड बलेनो की कीमत 6.35 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी ने इसे छह ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में उपलब्ध कराया है। यहां कुछ मॉडल की कीमतें बढ़ी हैं, वहीं कुछ मॉडल की कीमतें 52000 रुपये तक कम की गई हैं। 

11,000 रुपये के टोकन बुकिंग अमाउंट के साथ आप इसे बुक कर सकते हैं। कार में नए बदलावों पर बात करें तो इसमें चारों ओर नई एलईडी लाइटिंग, नए 16-इंच के अलॉय और नई डिजाइन के बंपर दिए गए हैं। नए फीचर्स में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक (टेलीमैटिक्स), और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। अन्य फीचर्स में एक 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, ESP और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल AGS के साथ) शामिल हैं।

कौन से ट्रिम्स महंगे और सस्ते 

Baleno Rate list

Image Source : FILE
Baleno Rate list

एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव

नई बलेनो को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह अधिक प्रीमियम दिखती है। नए हनीकॉम्ब-पैटर्न जैसे ग्रिल के साथ एक क्रोम सराउंड, एक फ्रैश बम्पर, और नई एलईडी लाइटिंग (एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, तीन एलईडी तत्वों के साथ डीआरएल, और एलईडी फॉग लैंप) के साथ नया रूप दिया गया है। साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है। नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय और क्रोम डोर लाइन नए बदलाव में शामिल हैं। पीछे की तरफ, आपको नई एलईडी टेललाइट्स, बूट के लिए क्रोम गार्निश और एक ट्वीक्ड बम्पर दिखाई देता है। 

इंटीरियर 

केबिन नया स्वरूप दिया गया है। इंटीरियर डुअल-टोन ब्लैक-एंड-ब्लू थीम में कवर किया गया है। डैशबोर्ड स्टाइल को रिफ्रेश किया गया है, और अब इसे ट्राई-ज़ोन लेयर मिलता है। कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और एसी वेंट शामिल हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement