Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. आपको सस्ती कारें बेचकर Maruti Suzuki कमा रही है कितना मुनाफा? प्रॉफिट देखकर उड़ जाएंगे हुंडई टाटा के होश

Maruti Suzuki का प्रॉफिट देखकर उड़ जाएंगे के Hyundai-Tata के होश, आपको सस्ती कारें बेचकर कमाया रिकॉर्ड मुनाफा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने आत साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े घोषित किए हैं। यहां पता चलता है कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 28, 2022 15:48 IST, Updated : Oct 28, 2022 15:48 IST
Maruti Suzuki- India TV Paisa
Photo:FILE Maruti Suzuki

भारत में कार खरीदने वाला हर दो में से एक शख्स मारुति की कारें खरीदता है। किफायती होने के साथ ही क्वालिटी में दमदार होने के चलते लोग मारुति की कारें खरीदना ही पसंद करते हैं। लोगों का मारुति के साथ यह लगाव कंपनी के बिक्री और लाभ के आंकड़ों में साफ पता चलते हैं। 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आत साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े घोषित किए हैं। यहां पता चलता है कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया। 

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 486.

9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। एमएसआई के मुताबिक, इस तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय एक साल पहले के 20,550.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,942.5 करोड़ रुपये हो गयी। 

कंपनी ने तीन महीने में बेचीं 5 लाख कारें 

वाहन विनिर्माता ने दूसरी तिमाही के दौरान कुल 5,17,395 वाहनों की बिक्री की जो किसी भी तिमाही की तुलना में उसकी सर्वाधिक बिक्री है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 4,54,200 इकाई रही। मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की किल्लत होने से करीब 35,000 वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा। पिछले साल की समान तिमाही में भी इन उपकरणों की भारी किल्लत होने से कंपनी की बिक्री 3,79,541 इकाई रही थी।

त्योहारों पर मारुति की गाड़ियों पर छूट

  • Ciaz: सियाज के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
  • Ignis: इग्निस के मैनुअल वैरिएंट पर 10,000 रुपए और ऑटोमैटिक पर 20,000 रुपए की छूट मिल रही है।
  • S Presso: एस प्रेसो के मैनुअल वैरिएंट पर 56,000 रुपए तक की बंपर छूट है।
  • Dzire: डिजायर के AMT वैरिएंट पर 52,000 रुपए और मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 17,000 रुपए तक की छूट है।
  • Alto K10: नई ऑल्टो के10 के एएमटी और मैनुअल दोनों वर्जन पर कुल 39,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Celerio: सेलेरियो के मैनुअल एडिशन पर कुल 51,000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, AMT मॉडल पर 41,000 रुपए की छूट है। CNG मॉडल पर 10,000 रुपए की छूट है।
  • Swift: स्विफ्ट के AMT वैरिएंट पर 47,000 रुपए और मैनुअल वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement