Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मार्च में लॉन्च होंगी ये तीन धांसू कार, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

मार्च में लॉन्च होंगी ये तीन धांसू कार, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सबकुछ

इस महीने कई खास कंपनियों अपने कारें लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से कई कारों का इंतजार ग्राहकों को ऑटो एक्सपो 2023 के बाद बेसब्री से था। इसमें मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई और होंडा तक, बड़ी कंपनियां होंगी जो अपनी कारें लॉन्च करेंगी।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 06, 2023 17:34 IST, Updated : Mar 06, 2023 17:34 IST
Three amazing car will be launch in march 2023- India TV Paisa
Photo:VIVAHONDA मार्च में लॉन्च होंगी ये तीन धांसू कार

Car Launch in March: साल की तीसरा महीना मार्च शुरू हो चुका है और इस महीने कई खास कंपनियों अपने कारें लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से कई कारों का इंतजार ग्राहकों को ऑटो एक्सपो 2023 के बाद बेसब्री से था। इसमें मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई और होंडा तक, बड़ी कंपनियां होंगी जो अपनी कारें लॉन्च करेंगी। आइए जानते हैं कि ये कारें कब लॉन्च होंगी और इनकी कीमत और फीचर्से कैसे होंगे।

1. Hyundai Verna 2023 

हुंडई अपनी सेडान कार हुंडई वरना के नए मॉडल को 21 मार्च को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल दिए जा सकते हैं। कंपनी इस मॉडल के कुल 14 वैरिएंट पेश करने वाली है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होहो सकती है।

2. Honda City Facelift 2023

मार्च में होंडा भी अपनी सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लेकर आने वाली है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई होंडा सिटी में केवल 6-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें डीजल इंजन नहीं मिलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

3. Maruti Fronx

मारुति फ्रॉन्क्स से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया गया था। 12 जनवरी से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी थी। इस एसयूवी का डिजाइन बलेनो जैसा है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 90पीएस और 1.3एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 1.0-लीटर का टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी है जो 100पीएस और 148एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस नई एसयूवी की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement