Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATF कीमतों में 23 % की कटौती, पेट्रोल की तुलना मे कीमत एकतिहाई हुई

ATF कीमतों में 23 % की कटौती, पेट्रोल की तुलना मे कीमत एकतिहाई हुई

फरवरी से ATF कीमतों में ये छठी कटौती है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 03, 2020 02:50 pm IST, Updated : May 03, 2020 02:54 pm IST
ATF Price cut- India TV Paisa

ATF Price cut

नई दिल्ली। विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 23 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है। यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से हुई है। रविवार को लगातार 50वें दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। इससे एटीएफ की लागत पेट्रोल और डीजल की तुलना में एक-तिहाई यानी करीब 33 प्रतिशत रह गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 23.2 प्रतिशत  यानि 6,813 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती के साथ 22,545 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है। इस तरह विमान ईंधन का दाम पेट्रोल की तुलना में एक-तिहाई रह गया है।

दिल्ली में कार, दोपहिया में इस्तेमाल होने वाले ईंधन पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं एक लीटर एटीएफ का दाम 22.54 रुपये प्रति लीटर बैठेगा। इसी तरह बस, ट्रकों और ट्रैक्टरों में इस्तेमाल होने वाले डीजल का दाम 62.29 रुपये प्रति लीटर है। अधिसूचना के अनुसार, बाजार मूल्य या बिना सब्सिडी वाले मिट्टी के तेल या केरोसिन का दाम 13.3 प्रतिशत की कटौती के साथ 39,678.47 रुपये प्रति किलोलीटर (39.67 रुपये प्रति लीटर) पर आ गया है। इस तरह केरोसिन का दाम भी पेट्रोल और डीजल से काफी कम है। फरवरी से एटीएफ में यह छठी और सबसे बड़ी कटौती है। फरवरी से जेट ईंधन के दामों में करीब 66 प्रतिशत की कटौती हुई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement