बैंक ऑफ इंडिया का Q2 मुनाफा दोगुना बढ़ा
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 100 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। । बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 526 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल दर साल आधार पर 99.89 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया।’’ इससे पिछली जून तिमाही के 720 करोड़ रुपये से सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 45.97 प्रतिशत बढ़ा है।
NPA में गिरावट दर्ज
बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 3,523 करोड़ रुपये रही। बैंक ने कहा कि पिछली तिमाही के मुकाबला यानि यह जून 2021 को समाप्त तिमाही में 3,144 करोड़ रुपये से 12.06 प्रतिशत बढ़ी है। गैर-ब्याज आय एक साल पहले के 1,346 करोड़ रुपये से 58.71 प्रतिशत बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई। परिसंपत्ति के मोर्चे पर, बैंक की स्थिति सुधरी है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर, 2021 के अंत तक कुल अग्रिम पर 12 प्रतिशत से कम थीं। एक साल पहले बैंक का सकल एनपीए 13.79 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी पहले के 2.89 प्रतिशत से गिरकर 2.79 प्रतिशत पर आ गया।



































