Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL लाया नया ऑफर, सिर्फ 299 रुपए प्रति माह में रोजाना 10 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL लाया नया ऑफर, सिर्फ 299 रुपए प्रति माह में रोजाना 10 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL ग्राहकों को मात्र 299 रुपए प्रति माह में हर रोज 10 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 25, 2018 16:54 IST
bsnl- India TV Paisa

bsnl

नई दिल्‍ली। सस्‍ते ऑफर का नाम सुनकर हमारे दिमाग में जियो का नाम आता है। लेकिन बीएसएनएल का इस ऑफर को सुनकर आपको यकीन ही नहीं आएगा। क्‍योंकि यहां पर ग्राहकों को मात्र 299 रुपए प्रति माह में हर रोज 10 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। यहां आपको बता दें कि यह ऑफर बीएसएनएल ब्रांडबैंड पर मिल रहा है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो भी अपने एफटीटीएच ब्रॉडबैंड को लॉन्‍च करने की घोषणा कर चुका है। ऐसे में बीएसएनएल का यह ऑफर जियो ब्रॉडबैंड को कड़ी टक्‍कर दे सकता है।

बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस प्‍लान की जानकारी दी है। कंपनी का यह प्‍लान बीबीजी कॉम्‍बो यूएलडी प्‍लान 299 नाम से पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों को प्रति दिन की दर से 10 जीबी डेटा उपलब्‍ध कराया जाएगा। यहां कंपनी ने बताया है कि यह डेटा आपको 20 एमबीपीएस तक की स्‍पीड पर मिलेगा। इस पैक के लिए आपको 299 रुपए प्रति माह की दर से खर्च करना होगा। इसके ऊपर जीएसटी अलग से देय होगा। यहां कंपनी ने बताया है कि आपको देश के किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस प्‍लान के लिए आप बीएसएनएल की वेबसाइट या फिर निकट के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इसी महीने रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी जियो ब्रॉडबैंड की घोषणा कर चुके हैं। गौरतलब है कि जियो से पहले बीएसएनएल भी अपनी एफटीटीएच आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्‍च कर चुकी है। यहां कंपनी अनलिमिटेड प्‍लान भी पेश करती है। इसमें एक प्‍लान 777 रुपए का है। इसमें आपको 500 जीबी तक 50 एमबीपीएस की स्‍पीड मिलेगी। वहीं लिमिट खत्‍म होने के बाद आपको 2 एमबीपीएस की स्‍पीड मिलेगी। दूसरा पैक 1277 रुपए का है जिसमें 750 जीबी तक 100 एमबीपीएस की स्‍पीड मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement