Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL के लैंडलाइन ग्राहकों को होली गिफ्ट, रात और रविवार को फ्री कॉलिंग की मियाद मई अंत तक बढ़ी

BSNL के लैंडलाइन ग्राहकों को होली गिफ्ट, रात और रविवार को फ्री कॉलिंग की मियाद मई अंत तक बढ़ी

BSNL के मुताबिक इस प्लान के लिए देशभर में भारी रिस्पॉन्स मिला था जिस वजह से इसे अब और तीन महीने तक जारी रखने का फैसला किया गया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : March 01, 2018 14:55 IST
BSNL extended Annual Landline Plans- India TV Paisa
BSNL extended Annual Landline Plans with unlimited free calls till May end

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी लैंडलाइन टेलिफोन कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने LL 1200 और LL 1500 प्लान पर दी जा रही सुविदा को 3 महीने तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने पूरे देश में एक साथ इस सुविधा को 3 महीने के लिए बढ़ाया है। पहले इन प्लान के तहत दी जा रही सुविधाओं को फरवरी अंत तक जारी रखा गया था लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

BSNL के LL 1200 और LL 1500 प्लान के तहत उपभोक्ताओं को रात 10.30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक और हर रविवार को पूरे दिन फ्री अनलिमटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इन दोनो प्लान का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता से सालभर के सिर्फ 1200 और 1500 रुपए लिए जाते हैं।

शुरुआत में सितंबर 2017 में इस प्लान को सिर्फ 90 दिन के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में पहले इसे दिसंबर अंत और बाद में फरवरी अंत तक बढ़ाया गया था और अब फिर से मई अंत तक लागू कर दिया गया है। BSNL के मुताबिक इस प्लान के लिए देशभर में भारी रिस्पॉन्स मिला था जिस वजह से इसे अब और तीन महीने तक जारी रखने का फैसला किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement