Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कैनरा बैंक ने कैन फि‍न होम्‍स में बेची 13.45 फीसदी हिस्‍सेदारी, M&M ने बेचे महिंद्रा होलिडेज के 66.58 लाख शेयर

कैनरा बैंक ने कैन फि‍न होम्‍स में बेची 13.45 फीसदी हिस्‍सेदारी, M&M ने बेचे महिंद्रा होलिडेज के 66.58 लाख शेयर

कैनरा बैंक ने कैन फि‍न होम्‍स में अपनी 13.45 फीसदी हिस्‍सेदारी सिंगापुर की कैलेडियम इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 753.77 करोड़ रुपए में बेच दी है।

Abhishek Shrivastava
Published : Mar 10, 2017 05:04 pm IST, Updated : Mar 10, 2017 05:04 pm IST
कैनरा बैंक ने कैन फि‍न होम्‍स में बेची 13.45 फीसदी हिस्‍सेदारी, M&M ने बेचे महिंद्रा होलिडेज के 66.58 लाख शेयर- India TV Paisa
कैनरा बैंक ने कैन फि‍न होम्‍स में बेची 13.45 फीसदी हिस्‍सेदारी, M&M ने बेचे महिंद्रा होलिडेज के 66.58 लाख शेयर

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के कैनरा बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी कैन फि‍न होम्‍स में अपनी 13.45 फीसदी हिस्‍सेदारी सिंगापुर की कैलेडियम इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 753.77 करोड़ रुपए में बेच दी है।

कैनरा बैंक ने यह सौदा 2,105 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किया है।

  • कैलेडियम इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जो जीआईसी (सिंगापुर सॉवरेन वेल्‍थ फंड) ये सबद्ध है, ने कैन फि‍न होम्‍स के 35,80,849 शेयर खरीदे हैं।
  • दिसंबर 2016 तक कैनरा बैंक की कैन फि‍न होम्‍स में 43.45 फीसदी हिस्‍सेदारी थी।
  • इस बिक्री के बाद बैंक की इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में हिस्‍सेदारी 30 फीसदी रह गई है।
  • कैनरा बैंक ने कहा है कि नॉन-कोर असेट से बाहर निकलने की प्रक्रिया के तहत यह हिस्‍सेदारी बेची गई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा होलिडेज में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने होटल कंपनी महिंद्रा होलिडेज एंड रिजार्ट इंडिया लि. में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 274.36 करोड़ रुपए में बेची है।

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद कंपनी ने 66,58,565 शेयर आज बेचे।
  • यह महिंद्रा होलिडेज एंड रिजार्ट इंडिया लि. में शेयर पूंजी के 7.5 प्रतिशत हिस्से के बराबर है।
  • यह बिक्री 412.05 रुपए प्रति शेयर के भाव पर की गई है।
  • हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि शेयर किसको बेचे गए।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, इस बिक्री के बाद कंपनी की महिंद्रा होलिडेज एंड रिजार्ट इंडिया में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से घटकर 67.5 प्रतिशत पर आ गई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement