Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नकली ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट से सावधान, देश भर से 4 करोड़ रुपए के अवैध हेयर ऑयल और फेयरनेस क्रीम जब्‍त

नकली ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट से सावधान, देश भर से 4 करोड़ रुपए के अवैध हेयर ऑयल और फेयरनेस क्रीम जब्‍त

केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने देश भर में छापा मारकर चार करोड़ रुपये के अवैध सौंदर्य प्रसाधन जब्त किये।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : October 07, 2018 11:24 IST
illigal beauty produts 
 - India TV Paisa

illigal beauty produts 

 

नई दिल्‍ली। यदि आप भी ऑनलाइन या अपनी नज़दीक की दुकान से ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदते हैं तो अब सावधान होने का वक्‍त आ गया है। केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने देश भर में छापा मारकर चार करोड़ रुपये के अवैध सौंदर्य प्रसाधन जब्त किये। ये छापेमारी शुक्रवार और शनिवार को की गई। केन्द्रीय औषधि नियामक ने बगैर लाइसेंस सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाले निर्माताओं के खिलाफ तीन शहरों मुंबई, पुणे और दिल्ली में पांच प्राथमिकी दर्ज की है। 

भारतीय औषधि महानियंत्रक एस ईश्वरा रेड्डी ने कहा कि इन छापों से बाजार में अवैध सौंदर्य प्रसाधन की मौजूदगी का खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान दिल्ली, मुंबई, पुणे और चंडीगढ़ में 10 जब्तियां की गयीं। रेड्डी ने कहा, ‘‘जब्त सामग्री में मेसेंकाईमल स्टेम सेल आधारित क्रीम, ग्लुटोथिओन इंजेक्शन, हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन, बोटुलिनम टॉक्सिन इंजेक्शन, बालों पर इस्तेमाल होने वाले हेयर सीरम, विभिन्न सामग्री से निर्मित गोलियां, बालों का झड़ना कम करने वाले एंटी-हेयर लॉस समाधान और त्वचा की रंगत निखारने वाले स्किन पील एक्सफॉलिएटर तथा अन्य शामिल थे।’’ 

रेड्डी ने बताया कि जब्त सामग्री को संबंधित अदालतों में जमा कराया जायेगा और सभी आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। औषधि नियामक ने लोगों को ऐसी सामग्री से सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए यह सलाह दी कि वे वैध डीलरों और ई-कॉमर्स साइटों से ही सौंदर्य प्रसाधन खरीदें। उन्होंने बताया, ‘‘प्रतिबंधित सूची में शामिल होने के कारण स्टेम आधारित उत्पादों की बिक्री की इजाजत नहीं है।’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement